1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. इस तरह से नाश्ते में बनाये चीला,जानिये विधि

इस तरह से नाश्ते में बनाये चीला,जानिये विधि

चीला बनाना बेहद ही आसान है यह रेसिपी बच्चों से लेकर बड़ों तक में काफी पसंद किया जाता है तो आज हम आपको बताएंगे किस तरह से शीला बनाएं|

By प्रिया सिंह 
Updated Date

चीला बनाना बेहद ही आसान है यह रेसिपी बच्चों से लेकर बड़ों तक में काफी पसंद किया जाता है तो आज हम आपको बताएंगे किस तरह से शीला बनाएं|

पढ़ें :- Sabudana Khichdi Recipe: इस नवरात्रि जरूर बनाए साबूदाना की खिचड़ी, टेस्ट के साथ हेल्थ भी रहेगी बेहतर

पोहा बनाने की सामग्र

-2 कप पोहा

-1 प्याज बारीक कटा हुआ

– 1/2 छोटा चम्मच जीरा

पढ़ें :- Navratri fast special dish: इस नवरात्रि के व्रत में जरूर बनाएं स्वादिष्ट लौकी का हलवा

-11/2 छोटा चम्मच नींबू का रस

-1/2 छोटा चम्मच -चीनी- नमक स्वादानुसार

-2 छोटे चम्मच तेल

-2 बड़े चम्मच बारीक कटा हरा धनिया

– 1 हुई हरी मिर्च बारीक कटी

पढ़ें :- Makhana Chaat बनाने कि रेस्पी, प्रोट्रिन से होता है भरपूर

-1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर –

सबसे पहले पोहा को धोकर तुरंत उसका पानी निकाल लें और एक बड़े कटोरे में अलग रख दें और अब मध्यम आकार का प्याज, हरी मिर्च और कुछ हरा धनिया काट लें और एक पैन गरम करें |पोहे को अच्छे से पीश ले उसमें सारी चीजें अच्छे से मिक्स कर ले और तवा पर शेक लें|

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...