1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. एरिक गार्सेटी होंगे भारत में अमेरिका के नए राजदूत, बाइडेन ने किया नामित

एरिक गार्सेटी होंगे भारत में अमेरिका के नए राजदूत, बाइडेन ने किया नामित

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को एरिक गार्सेटी को भारत में अमेरिका के राजदूत नामित किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली:अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को एरिक गार्सेटी को भारत में अमेरिका के राजदूत नामित किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट से मंजूरी मिलने के बाद 50 वर्षीय गार्सेटी मौजूदा राजदूत केनथ जस्टर का स्थान लेंगे।

पढ़ें :- Malaysia Helicopter Crash : मलेशिया में नौसेना के हेलीकॉप्टरों के हवा में टकराने से दस लोगों की मौत

इसके पहले जस्टर को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समय भारत में अमेरिका का राजदूत नियुक्त किया गया था। एरिक एम गार्सेटी 2013 से लॉस एंजिलिस शहर के मेयर रहे हैं और उनके पास शानदार अनुभव है।

एरिक के पास इस समय लॉस एंजिलिस मेट्रो की भी जिम्मेदारी है। दरअसल लॉस एंजिलिस मेट्रो अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी बिजली लाइन है। इतना ही नहीं एरिक सी40 के भी चीफ हैं। बता दें कि सी40 एक संगठन है जिसमें दुनिया के 97 सबसे बड़े शहर शामिल हैं। ये जलवायु से संबंधित मामलों पर काम करता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...