1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गांवों में कोरोना का कहर रोकने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करे सरकार : मायावती

गांवों में कोरोना का कहर रोकने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करे सरकार : मायावती

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को कहा कि यूपी में पंचायत चुनाव के बाद गांवों में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैला है। सरकार को इसकी रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने की सख्त जरूरत है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की समाप्ति के बाद अब यहां खासकर छोटे कस्बों व देहात में बहुत तेजी से कोरोना वायरस महामारी के फैलने की दिल दहलाने वाली खबरें मिल रही हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को कहा कि यूपी में पंचायत चुनाव के बाद गांवों में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैला है। सरकार को इसकी रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने की सख्त जरूरत है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की समाप्ति के बाद अब यहां खासकर छोटे कस्बों व देहात में बहुत तेजी से कोरोना वायरस महामारी के फैलने की दिल दहलाने वाली खबरें मिल रही हैं। लोग काफी दहशत में हैं। सरकार को इसकी रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने की सख्त जरूरत है, बसपा की यह मांग है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

उन्होंने कहा कि हाल ही में देश के जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हुये हैं, वहां शहरों के साथ-साथ देहातों में भी कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप काफी तेजी से फैल रहा है। वहां की राज्य सरकारों को भी इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, बसपा की यह सलाह है। मायावती ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी हाल ही में राज्यों को कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए ऑक्सीजन के बंटवारे व आपूर्ति आदि को लेकर अपने फैसले में केन्द्र सरकार को जो कदम उठाने के खास निर्देश दिये हैं। सरकार उन पर शीघ्र ही पूरी तरह से अमल जरूर करें तो बेहतर होगा।

पढ़ें :- पोल से उल्टा लटकर कर युवक स्टंट कर बनवा रहा था रील, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए सबके होश

कोविड अस्पताल बनाए जा सकते हैं

वहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमितों को समुचित चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संक्रमितों के इलाज में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। हर प्रदेशवासी के जीवन की सुरक्षा सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही या शिथिलता अक्षम्य होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि अधिकारी उन सभी स्थानों को चिह्नित करें, जहां कोविड अस्पताल बनाए जा सकते हैं।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: गूगल ने डूडल के साथ लोकसभा चुनाव 2024 का मनाया जश्न, यूजर्स को दिया खास संदेश

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...