1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. गोरखपुर में छिपा है स्वाद का खजाना , इन टॉप स्ट्रोरेंट में मिलता है बेहद ही लजीज खाना  

गोरखपुर में छिपा है स्वाद का खजाना , इन टॉप स्ट्रोरेंट में मिलता है बेहद ही लजीज खाना  

अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं और गोरखपुर में हैं तो यहां स्वाद जरूर चखें। यहां आने के बाद आपने तीखे-चटपटे और मसालेदार खाने का लुत्फ नहीं लिया तो सफर का मजा किरकिरा हो सकता है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं और गोरखपुर में हैं तो यहां स्वाद जरूर चखें। यहां आने के बाद आपने तीखे-चटपटे और मसालेदार खाने का लुत्फ नहीं लिया तो सफर का मजा किरकिरा हो सकता है। इस लिए आज हम आप के ले कर आएं हैं गोरखपूर के टाप टेन स्ट्रोरेंट के बारे में…..

पढ़ें :- Famous Goddess Temples of Lucknow: इस नवरात्रि मनोकामनाएं पूरी करने इन देवी मंदिर में करें दर्शन, होगी मन की मुराद पूरी

खाऊजी स्ट्रोरेंट

यह गोरखपुर के बेतियाहाता में स्थित है। यहां के लजीज पकवान आप को बेहद प्रसन्न करेगा। खाऊजी स्ट्रोरेंट में कई अलग-अलग तरीके का डिस बनायी जाता है। जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। अगर आप गोरखपुर जाएं और यहां ना खाएं तो समझिए आप ने कुछ नहीं खाया।

रॉलय दरबार

पढ़ें :- Chaitra Navratri: कन्या पूजन में छोटी छोटी कन्याओं को ये चीजें देना होता है बहुत शुभ

ब्रेकफास्ट तो हर शहर में मिलता है लेकिन गोरखपुर में आप रॉयल अंदाज में नाश्ते का मजा ले सकते हैं। इसके लिए आपको बस रुख करना होगा रॉयल दरबार की तरफ।

10 स्ट्रीट पार्क कैफे एंड किचन

सिविल लाइंस के मशहूर 10 स्ट्रीट पार्क कैफे एंड किचन में। बेहद ही लजीज खाना मिलता है। यहां दूर-दूर से लोग खाने के लिए आते हैं।

पढ़ें :- Navratri Special: नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि को प्रसन्न करने के लिए लगाएं गुड़ की खीर का भोग

करी नाइट्स

सिटी सेंटर बख्शीपुर रोड में बने करी नाइट्स रेस्टोरेंट का अंदाज बिलकुल निराला है। यहां आपको क्लासी एंबियंस के साथ स्वाद का खजाना मिल जाएगा।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...