1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. घर पर बनाईये दाल मखनी, स्वाद में बेहद लजीज

घर पर बनाईये दाल मखनी, स्वाद में बेहद लजीज

अगर रोजाना आप एक तरह के दाल खा कर उठ गए हैं तो आज हम आपको बताएंगे घर पर दाल मखनी बनाने का तरीका|

By प्रिया सिंह 
Updated Date

आज हम आपको बताएंगे घर पर दाल मखनी बनाने का तरीका|

पढ़ें :- Aam Panna Recipe: गर्मी में लू और डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए बस एक ड्रिंक है काफी, आसान तरीके से घर में बनाये आम पन्ना

1-कप रात भर भीगा हुआ उड़द दाल

1 कप रात भर भीगा हुआ लाल राजमा

1 कप क्यूब में कटे प्याज

1 कप प्यूरी टमाटर

पढ़ें :- अब भारत सरकार ने Everest और MDH सहित अन्य कंपनियों के मसालों की गुणवत्ता की जांच के दिए आदेश

1/4 छोटी चम्मच हल्दी

1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर

1 छोटी चम्मच जीरे के बीज

1 बड़ी चम्मच सरसों का तेल

3 हरी मिर्च

पढ़ें :- Hanuman Jayanti 2024: बजरंगबली को लगाए अपने हाथों के बने बूंदी के लड्डू का भोग

1 बड़ी चम्मच फ्रेश

क्रीम गार्निशिंग के लिए . विधि: – सबसे पहले काली साबुत उड़द दाल, राजमा म पानी डालें और उबलने दें। फिर इसमें नमक, हल्दी और सरसों का तेल मिला दें। दाल को धीमी आंच पर 7-8 सीटी आने तक पकाएं। –

 

इसके बाद एक अलग पैन में तेल डालें और उसमे पिसा हुआ लहसुन, अदरक का पेस्ट डालें और इसे 20-30 सेकंड तक भूनें। अब कड़ाही में सूखा प्याज डालें और इसे सॉटे करें।

 

– अब आपकी स्वादिष्ट होटल स्टाइल दाल मखनी तैयार है। ऊपर से थोड़ा-सा क्रीम और मक्खन डालकर सजाएं और इसे गर्मा गर्म रोटी, चपाती या पराठे के साथ सर्व करें।

पढ़ें :- हनुमान जयंती के मौके पर बजरगंबली को लगाएं बेसन के लड्डू का भोग

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...