1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. बंगाल विधानसभा चुनाव: सितालकुची विधानसभा के बूथ संख्या 125 पर मतदान बंद, EC ने मांगी रिपोर्ट

बंगाल विधानसभा चुनाव: सितालकुची विधानसभा के बूथ संख्या 125 पर मतदान बंद, EC ने मांगी रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में चौथे चरण का मतदान हो रहा है। मतदान के बीच कई जगहों पर हिंसा की भी खबर है। इसी बीच उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिला स्थित सितालकुची विधानसभा के बूथ संख्या 125 पर मतदान स्थगित कर दिया गया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में चौथे चरण का मतदान हो रहा है। मतदान के बीच कई जगहों पर हिंसा की भी खबर है। इसी बीच उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिला स्थित सितालकुची विधानसभा के बूथ संख्या 125 पर मतदान स्थगित कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: यूपी में मतदान जारी,  सपा ने लगाए गंभीर आरोप, बूथ कैप्चरिंग का दावा

चौथे चरण में बंगाल के 5 जिलों की 44 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 12 बजे तक 33.98% मतदान हुए हैं।

 

बता दें कूचबिहार के सितालकुची विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय बल के जवानों ने फायरिंग कर दी, जिसमें 4 वोटर की मौत हो गयी। घटना के बाद से इलाके में तनाव है। वहीं दूसरी तरफ हुगली जिला के चुंचुड़ा विधानसभा क्षेत्र में सांसद लॉकेट चटर्जी पर हमला किया गया। टालीगंज में बाबुल सुप्रियो ने दो फर्जी महिला वोटर को पकड़ा।

पढ़ें :- Stock Market Crash: ईरान में इजरायली अटैक से सहमा शेयर बाजार, सेंसेक्‍स-निफ्टी धड़ाम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...