1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. बेहद आसान तरीके से बनाइए चिकन करी

बेहद आसान तरीके से बनाइए चिकन करी

बरसात के मौसम में हर कोई तेज थी और लजीज खाना चाहता है इसी को लेकर आज हम आपके बीच में आए हैं

By प्रिया सिंह 
Updated Date

बरसात के मौसम में हर कोई तेज थी और लजीज खाना चाहता है इसी को लेकर आज हम आपके बीच में आए हैं चिकेन करी बनाने की रेस्पी के बारे में जो बनाने में बेहद आसान और खाने में बेहद ही स्वादिस्ट होता है।

पढ़ें :- How to Make Gujiya: होली के त्यौहार में रंग बिरंगे कलर के साथ मेहमानोंं को परोसे अपने हाथों से बनी गुजिया की मिठास

चिकन- 1 KG

प्याज-  1 KG

मिर्च

नमक मसाला

पढ़ें :- Ramadan Special: रमजान के पावन माह में इफ्तारी के लिए इस तरह बनाएं दही फुल्की

गर्म मसाला

लहसुन

अदरक

सबसे पहले हम प्याल को पतला-पतला काट लेते हैं। फिर हम उसको एक कुकर में तेल डाल कर आधा प्याज रखते है फिर इसके उपर हम मिर्ची डालते है। उसके बाद हम मटन रखते है। फिर उसके उपर प्याज रखते हैं। हम आप मसाला हल्दी, अदरक लेहसुन का पेस्ट डाल कर उसको 6 सीटी लगाते हैं।

सीटी लगने के बाद गैस से उतार कर उसको ठंडा होनें दें। इसके बाद फिर उसको 20 मिनट तक अच्छे से भूने। भूनने के बाद उसको गैस से उतार कर उसमें हरी ढनिया डाल कर ठंडा कर लें।

पढ़ें :- Pregnancy Vomiting Tips: गर्भावस्था के दौरान मतली को कम करने के लिए घरेलू उपाय

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...