1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. 09 july 2022 ka panchang :आज करें हनुमान जी महाराज की सेवा पूजा, श्री रामचरितमानस का पाठ करें

09 july 2022 ka panchang :आज करें हनुमान जी महाराज की सेवा पूजा, श्री रामचरितमानस का पाठ करें

आज आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष की दशमी है। स्वाती नक्षत्र है।  दशमी तिथि आज शाम 4 बजकर 40 मिनट तक रहेगी। आज का पूरा दिन पार कर के अगली भोर 4 बजकर 2 मिनट तक साध्य योग रहेगा।

By अनूप कुमार 
Updated Date

09 july 2022 ka panchang : आज आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष की दशमी है। स्वाती नक्षत्र है।  दशमी तिथि आज शाम 4 बजकर 40 मिनट तक रहेगी। आज का पूरा दिन पार कर के अगली भोर 4 बजकर 2 मिनट तक साध्य योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर पहले 11 बजकर 25 मिनट तक स्वाति नक्षत्र रहेगा। इसके बाद विशाखा नक्षत्र लग जायेगा। आज हनुमान जी का पावन व्रत है।

पढ़ें :- Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती के मौके पर जानें कौन है नीम करोली बाबा और उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से

दिनांक
09 जुलाई 2022

दिवस
शनिवार

माह
आषाढ़,शुक्ल पक्ष

तिथि
दशमी

पढ़ें :- Hanuman Jayanti 2024 : हनुमान जयंती पर करें सुंदरकांड का पाठ, आत्मविश्वास बढ़ता है और मन शांत होता है

सूर्योदय
05:29 am

सूर्यास्त
07:23 pm
नक्षत्र
स्वाती
सूर्य राशि
मिथुन
चन्द्र
राशि तुला
करण
तैतिल

योग
सिद्ध

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...