1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Corona Havoc in Maharashtra : महाराष्ट्र कैबिनेट के 10 मंत्री और 20 से ज्यादा विधायक हुए कोविड पॉजिटिव

Corona Havoc in Maharashtra : महाराष्ट्र कैबिनेट के 10 मंत्री और 20 से ज्यादा विधायक हुए कोविड पॉजिटिव

Maharashtra cabinet turned covid positive : महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना का कहर (Corona havoc) बढ़ता ही जा रहा है। आम लोगों के साथ महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों को भी कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है। महाराष्ट्र के डेप्युटी सीएम अजित पवार (Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar) ने बताया कि राज्य के 10 मंत्री कोविड पॉजिटिव (covid positive)  हो चुके हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Maharashtra cabinet turned covid positive : महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना का कहर (Corona havoc) बढ़ता ही जा रहा है। आम लोगों के साथ महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों को भी कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है। महाराष्ट्र के डेप्युटी सीएम अजित पवार (Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar) ने बताया कि राज्य के 10 मंत्री कोविड पॉजिटिव (covid positive)  हो चुके हैं।

पढ़ें :- 4 Naxalites Killed : महाराष्ट्र में एनकाउंटर में मारे गए 4 नक्सली, चुनावों में बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम

पवार ने कहा कि मंत्रियों के अलावा राज्य के 20 से अधिक विधायक भी कोरोना पॉजिटिव (covid positive) पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में इसी तरह से कोरोना के मरीज बढ़ते गए तो राज्य सरकार सूबे में और अधिक पाबंदियां लगा सकती है। बता दें कि महाराष्ट्र के नगर विकास राज्य मंत्री प्राजक्त तनपुरे, ट्राइबल डेवलपमेंट मिनिस्टर केसी पाडवी, शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़, बालासाहेब थोराट और यशोमति ठाकुर समेत कुल 10 मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

8 हजार से ज्यादा नए केस मिले

इससे पहले महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 8,067 नए मामले आए, जो एक दिन पहले के मुकाबले करीब 50 प्रतिशत अधिक हैं। वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान आठ मरीजों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों में चार ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज भी शामिल हैं। राज्य में गुरुवार को कुल 5,368 मामले आए थे। विभाग ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमण के चार मामलों की पुष्टि है। उन्होंने बताया कि इन चार मामलों में एक-एक मरीज वसई-विरार, नवी मुंबई, मीरा-भायंदर और पनवेल के हैं।

पढ़ें :- इंटेल इंडिया के पूर्व कंट्री हेड की मौत, साइकिल चलाते समय पीछे से तेज रफ्तार कैब ने मारी थी टक्कर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...