1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. जब जंबो के कमाल के आगे नतमस्तक हुआ था पाकिस्तान, इन दिग्गजों को भेजा पवेलियन

जब जंबो के कमाल के आगे नतमस्तक हुआ था पाकिस्तान, इन दिग्गजों को भेजा पवेलियन

सात फरवरी, 1999 के दिन दिल्ली के फिरोजशाह कोटला (Feroz Shah Kotla)  मैदान में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले ने टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। कुंबले का इस कीर्तिमान​ ​को क्रिकेट फैंस आज तक नहीं भूल पाए हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की तरफ से कीवी स्पिनर एजाज पटेल (Kiwi spinner ajaz Patel) ने इतिहास रचते हुए भारतीय पारी के सभी 10 विकेट झटक लिए है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। सात फरवरी, 1999 के दिन दिल्ली के फिरोजशाह कोटला (Feroz Shah Kotla)  मैदान में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले (India’s great spinner Anil Kumble) ने टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। कुंबले का इस कीर्तिमान​ ​को क्रिकेट फैंस आज तक नहीं भूल पाए हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की तरफ से कीवी स्पिनर एजाज पटेल (Kiwi spinner ajaz Patel) ने इतिहास रचते हुए भारतीय पारी के सभी 10 विकेट झटक लिए है। एजाज टेस्ट की एक पारी के सभी 10 विकेट झटकने वाले मात्र तीसरे स्पिनर हैं। इसके बाद कुंबले के कीर्तिमान​ की यादें ताजा हो गई हैं।

पढ़ें :- Lok Sabha Election: UP में दोपहर एक बजे तक  36.96 फीसदी हुआ मतदान 

बता दें कि पिछले 22 सालों में कोई भी गेंदबाज इस कीर्तिमान तक नहीं पहुंच सका था। हालांकि शनिवार को न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ मुंबई में 10 विकेट लेकर इस रिकॉर्ड की बराबरी की। कुंबले और एजाज से पहले इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी के सभी 10 विकेट (51.2-23-53-10) लेने का कारनामा किया था।

पाकिस्तान (Pakistan)  के खिलाफ फिरोज शाह कोटला टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 252 रन बनाकर पाकिस्तान (Pakistan) को 172 पर ऑलआउट कर दिया था। इसके बाद कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शानदार बल्लेबाजी की। साथ ही ओपनर सदगोपन रमेश (96) की बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 339 रन बनाए और मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 420 रन का लक्ष्य रखा।

पाकिस्तान (Pakistan)  की टीम यह मैच ड्रॉ कराने के लिए खेल रही थी, लेकिन कुंबले ने चिर प्रतिद्वंद्वी टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और भारतीय टीम को 212 रन से शानदार जीत दिलाई। जब कुंबले 9 विकेट ले चुके थे, तब कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दूसरी एंड से गेंदबाजी कर रहे जवागल श्रीनाथ को कहा कि वह ऑफ स्टंप से बाहर गेंद फेंकें, ताकि उन्हें विकेट न मिले और कुंबले विकेट मिल सके।

कुंबले के नाम 132 टेस्ट में कुल 619 विकेट हैं दर्ज

पढ़ें :- Nestle Row : नेस्ले की गुणवत्ता पर सवाल एक्शन में सरकार , शिशु उत्पादों में अधिक चीनी होने की रिपोर्ट के बाद CCPA ने उठाया ये कदम

कुंबले ने मैच की पहली पारी में भी 4 विकेट लिए थे । वह कुल 14 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने। बेंगलुरु में जन्मे कुंबले के नाम 132 टेस्ट में कुल 619 विकेट दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708) और जेम्स एंडरसन (632) के बाद कुंबले चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 271 मैचों में कुल 337 विकेट लिए। कुंबले के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 1136 विकेट हैं।
विज्ञापन

कुंबले ने ऐसे चटकाए थे 10 विकेट
101/1 : शाहिद अफरीदी (41) नयन मोंगिया के हाथों कैच करवाया
101/2: इजाज अहमद (0) को पगबाधा कर पवेलियन भेजा
115/3: इंजमाम-उल-हक (6) को बोल्ड किया
115/4: मो. यूसुफ (0) पगबाधा करवाया
127/5: मोइन खान (3) को गांगुली के हाथों कैच करवाया
128/6: सईद अनवर (69) को वीवीएस लक्ष्मण ने लपका
186/7: सलीम मलिक (15) को बोल्ड किया
198/8: मुश्ताक अहमद (1) को राहुल द्रविड़ ने कैच किया
198/9: सकलैन मुश्ताक (0) को एलबीडब्ल्यू किया
207/10: वसीम अकरम (37) को लक्ष्मण के हाथों कैच आउट करवाया

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...