1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पाकिस्तान में मुफ्त राशन बांटने के दौरान मची भगदड़, 11 की मौत और कई घायल

पाकिस्तान में मुफ्त राशन बांटने के दौरान मची भगदड़, 11 की मौत और कई घायल

आर्थिक सकंट से जूझ रहे पाकिस्तान में एक दर्दनाक घटना हुई। यहां पर मुफ्त राशन बांटने के दौरान भगदड़ मच गई। देखते ही देखते इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई। हादसा कराची के साइट इलाके में नौरस चौराहे के पास एक कारखाने से जुड़ा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Paskistan News:  आर्थिक सकंट से जूझ रहे पाकिस्तान में एक दर्दनाक घटना हुई। यहां पर मुफ्त राशन बांटने के दौरान भगदड़ मच गई। देखते ही देखते इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई। हादसा कराची के साइट इलाके में नौरस चौराहे के पास एक कारखाने से जुड़ा है।

पढ़ें :- UP Weather Update: IMD ने जारी किया अलर्ट, यूपी के इन जिलों में तेज आंधी - बारिश के साथ गिरेंगे ओले

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, शुक्रवार की शाम को यहां मुफ्त राशन बांटा जा रहा था, जिसके कारण लोगों की भीड़ जुट गई थी। हर रमजान के दौरान यहां लोग राशन बांटते हैं। पुलिस ने कहा है कि मरने वालों में 3 बच्चे और 8 महिलाएं भी शामिल हैं।

वहीं, घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है। घायलों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में आठ महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। पाकिस्तानी पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है। गौरतलब है कि पाकिस्तान हाल के दिनों में आर्थिक कंगाली से जूझ रहा है। लोग बुनियादी जरूरतों के लिए तरस रहे हैं। इससे पहले भी पाकिस्तान से आटे-चावल के लिए भगदड़ की खबरें आ चुकी है। कराची में फ्री राशन वितरण के दौरान हुए भगदड़ का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

पढ़ें :- Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में उतरा विपक्ष, साक्षी मलिक ने कहा-हमारा आंदोलन खत्म नहीं हुआ है
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...