1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. 11000 रुपये में बुक कर सकते बलेनो प्रीमियम

11000 रुपये में बुक कर सकते बलेनो प्रीमियम

मारुति सुजुकी कंपनी ने baleno preemiyam haichabaik को कभी भी लांच कर सकती है। इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। अगर आप भी इसकी बुकिंग चाहते हैं। तो बलेनो को आप Nexa Outlets and Nexa Website पर जाकर 11000 रुपये में बुक कर सकते है। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत की कोई भी ऐलान नही किया है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी कंपनी ने baleno preemiyam haichabaik को कभी भी लांच कर सकती है। इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। अगर आप भी इसकी बुकिंग चाहते हैं। तो बलेनो को आप Nexa Outlets and Nexa Website पर जाकर 11000 रुपये में बुक कर सकते है। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत की कोई भी ऐलान नही किया है।

पढ़ें :- Jawa Yezdi motorcycle : जावा येज्दी मोटरसाइकिल ने शुरू किया मेगा सर्विस कैंप , इन ग्राहकों को मिलेगा फायदा

बताया जा रहा है कि 2022 Maruti Suzuki Baleno Outgoing Model के मुकाबले में अपडेटिड डिजाइन के साथ आ रही है। Maruti Suzuki Baleno को फरवरी के आखिरी में लाया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें कई और अपडेटेड फीचर्स मिलने वाले है।

फेसलिफ़्टेड बलेनो में इंटीग्रेटेड (Integrated into the facelifted Baleno)  LED DRL के साथ Full LED Headlamp दिए जाएंगे। साथ ही, एक अपडेटेड ग्रिल होगी जिसमें क्रोम इंसर्ट दिया जाएगा। बलेनो में रिवाइज्ड LED फॉग लाइट, एयर डैम और एक remastered front bumper भी मिलेगा।

इंजन की बात करें तो नई बलेनो में वही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिए जाने की संभावना है। यह इंजन 5-speed manual unit और CVT unit के साथ आएगा।

2022 मारुति सुजुकी बलेनो के लिए बुकिंग की घोषणा करते हुए, Maruti Suzuki India Limited के सीनियर Executive Director (मार्केटिंग और सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि बलेनो ने भारत में प्रीमियम हैचबैक को फिर से परिभाषित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि 10 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री के साथ, कार प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट पर राज करती है और लगातार देश में टॉप 5 सबसे अधिक बिकने वाली कारों में शामिल रही है।

पढ़ें :- Suzuki two-wheelers Production : सुजुकी ने पार किया 80 लाख टू-व्हीलर के प्रोडक्शन का आंकड़ा , हासिल किया ऊंचा मुकाम

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...