1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. 125th Birth Anniversary of Subhash Chandra Bose: राष्ट्रपति-PM समेत कई दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

125th Birth Anniversary of Subhash Chandra Bose: राष्ट्रपति-PM समेत कई दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

आज देशभर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाई जा रही है। ऐसे में इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Netaji Subhas Chandra Bose’s 125th Birth Anniversary: आज देशभर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाई जा रही है। ऐसे में इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पढ़ें :- जलालुद्दीन उर्फ छांगुर पर कसता जा रहा है शिकंजा, ईडी की छापेमारी में मिले कई अहम सुराग

आप देख सकते हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा है, ‘नेताजी के आदर्श और बलिदान हर भारतीय को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।’ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर भारत कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि देता है।

पढ़ें :- UP News : कलावा पहन और तिलक लगाकर स्कूल आने पर शिक्षक ने छात्रों को पीटा, BSA ने किया निलंबित

ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि

इसी के साथ इस मौके पर ममता बनर्जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देते हुए 23 जनवरी को ‘देश नायक दिवस’ मनाने और नेशनल हॉलिडे घोषित करने की मांग की।

स्वतंत्र भारत के विचार के प्रति अपनी उग्र प्रतिबद्धता दिखाने के लिए उन्होंने- आजाद हिंद के गठन जैसे साहसी कदम उठाए। ये उन्हें राष्ट्रीय प्रतीक बनाते हैं। उनके आदर्श और बलिदान हर भारतीय को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।’

पढ़ें :- AAP अब इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं, कांग्रेस की भूमिका पर उठाए सवाल : संजय सिंह

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

PM मोदी ने  ट्वीट कर लिखा है, ‘सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। राष्ट्र के प्रति उनके योगदान पर हर भारतीय को गर्व है।’

पढ़ें :- इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होगी टीएमसी,पहले किया था इनकार

 

आप सभी को बता दें कि बंगाल की सरकार नेताजी की 125वीं जयंती को देश नायक दिवस के तौर पूरे राज्य में प्रोटोकॉल के तहत पर मना रही है। ऐसे में ममता बनर्जी ने कहा, ‘नेताजी के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए अंतरराष्ट्रीय सहयोग के साथ एक नेशनल यूनिवर्सिटी और राज्य की ओर से 100% फंडिंग के साथ जय हिंद यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है। इस साल गणतंत्र दिवस परेड में नेताजी पर एक झांकी प्रदर्शित की जाएगी और इसमें हमारे देश की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के मौके पर बंगाल के अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को भी शामिल किया जाएगा। मैं एक बार फिर केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि नेताजी की जयंती को नेशनल हॉलिडे घोषित किया जाए, ताकि पूरा देश राष्ट्रीय नेता को श्रद्धांजलि दे सके और देशनायक दिवस को अच्छे तरीके से मना सके।’

इसी के साथ गृह मंत्री अमित शाह ने भी श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- ‘आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूँ। उन्होंने अपने असाधारण देशप्रेम, अदम्य साहस व तेजस्वी वाणी से युवाओं को संगठित कर विदेशी शासन की नींव हिला दी। मातृभूमि के लिए उनका अद्वितीय त्याग, तप व संघर्ष सदैव देश का मार्गदर्शन करता रहेगा।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...