1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. गोवा में लगा 15 दिन का कोरोना कर्फ्यू, जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद?

गोवा में लगा 15 दिन का कोरोना कर्फ्यू, जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद?

देश कोरोना वायरस का तूफान खतरनाक रूप ले चुका है, हालांकि अभी तक इसकी पीक नहीं आया है। लेकिन पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस के चार लाख दैनिक मामले सामने आ रहे हैं, जो चिंताजनक हैं। यही नहीं देश के सबसे छोटे राज्य गोवा में कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश कोरोना वायरस का तूफान खतरनाक रूप ले चुका है, हालांकि अभी तक इसकी पीक नहीं आया है। लेकिन पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस के चार लाख दैनिक मामले सामने आ रहे हैं, जो चिंताजनक हैं। यही नहीं देश के सबसे छोटे राज्य गोवा में कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

गोवा में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने वहां 15 दिन का लॉकडाउन लगाने का एलान कर दिया है। ये लॉकडाउन रविवार से शुरू हो जाएगा और 23 मई तक जारी रहेगा। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने कर्फ्यू का एलान किया गया है।

शनिवार को गोवा में एक दिन में कोरोना वायरस के 3751 मामले सामने आए। जबकि कुल संक्रमित मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1.16 लाख पहुंच गया है। वहीं एक दिन में गोवा में 55 लोगों की कोरोना वायरस से मृत्यु हो गई और रिकवर मामलों की बात करें तो एक दिन में 3025 मरीजों ने इस वायरस को मात दी और सुरक्षित अपने घर वापस लौटे। गोवा में मृतकों की संख्या 1612 हो गई है तो वहीं सक्रिय मामले 32,387 हैं। आइए बताते हैं कि इस दौरान क्या बंद रहेगा और क्या खुला रहेगा?

कर्फ्यू के दौरान क्या खुला रहेगा?

  • मेडिकल की दुकानें
  • ग्रॉसरी शॉप
  • स्टैंडअलोन शराब की दुकानें
  • अस्पताल और मेडिकल सुविधाएं
  • बैंक, इंश्योरेंस, कस्टम क्लीयरेंस, एटीएम
  • खुलने का समय सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक

कर्फ्यू के दौरान क्या बंद रहेगा?

पढ़ें :- Israel Iran War : Air India ने तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ानें रोकी ,  खतरे को देखते हुए लिया फैसला
  • कसीनो, बार, रेस्त्रां, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स
  • ऑडिटोरियम, कम्यूनिटी हॉल, क्रूज, वाटरपार्क
  • जिम, पार्लर, सैलून, सिनेमा हॉल, थिएटर
  • स्वीमिंग पूल, स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, धार्मिक स्थान और बाजार

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...