जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 अज्ञात आतंकवादी मारे गये (two unidentified terrorists killed)। आपको बता दें, पुलिस ने बताया कि पुलवामा के कसबयार गांव में उस वक्त मुठभेड़ शुरू हुई जब सुरक्षा बलों की एक टीम ने आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया सूचना मिलने के बाद इलाके में तलाश अभियान शुरू (search operation started) किया।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 अज्ञात आतंकवादी मारे गये (two unidentified terrorists killed)। आपको बता दें, पुलिस ने बताया कि पुलवामा के कसबयार गांव में उस वक्त मुठभेड़ शुरू हुई जब सुरक्षा बलों की एक टीम ने आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया सूचना मिलने के बाद इलाके में तलाश अभियान शुरू (search operation started) किया।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गये हैं। पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “पुलवामा मुठभेड़ अपडेट: दो आतंकवादी मारे गये। पहचान और संबद्धता का पता लगाया जा रहा है। तलाश अभियान जारी है।”
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को पुलवामा के कस्बा यार इलाके में दोनों आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF ने आतंकियों की मौजूदगी वाली जगह पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।