गोरखपुर जिले में एक व्यक्ति के घर लगभग 200 सर्प निकले .सर्प निकलते ही ग्रामीणों के घरों में लगे जाने. पूरे गांव में मचा अफरा तफ़री का माहौल.तो ग्रामीणों ने अपनी सुरक्षा में तमाम सर्प को मार का जमीन खोदकर दफन कर दिए.
गोरखपुर जिले के खोराबार थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में उस समय अफरा तफ़री का माहौल हुआ जब कुछ बच्चे गोली खेल रहे थे. गोली खेलने के दौरान गोली चूहे के बिल में चला गया .बच्चों ने निकालने की कोशिश की जब गोली नही निकली तो .बच्चों ने चूहे के बिल में पानी डाला .पानी डालते ही एक सर्प निकला .बच्चों के सोर मचाने पर कुछ ग्रामीण इकट्ठा हुए. उन्हें ने जब बिल के पास जाकर फिर पानी डाला तो सैकड़ो सर्प निकलने लगे. पूरे गांव अफरा तफ़री मच गई.और सर्प लोगों के घरों में जाने लगे.
बीओ… कहा जाता है मरता तो क्या न करता परेशान ग्रामीणो ने अपनी सुरक्षा में सर्प को मारना शुरू कर दिया .शाम से रात हो गई.ग्रामीणों ने इस दौरान 200 सौ सर्प को मारा .और फिर उन्हें जमीन के अंदर गड्ढा खोद कर सर्पों को दफन कर दिया.
लेकिन अभी भी पूरे गाँव के लोगों में भय व्याप्त है.
की जिस तरह 200 सर्पों ने पूरे ग्रामीणों में अफरा तफ़री मचा दिया कहीं और ऐसे सर्प न निकले. और ग्रामीणों ने आज रात जागने का निर्णय भी लिया .
क्योंकि की जिनके परिवार में छोटे छोटे बच्चें हैं .बच्चे भी सर्प को देख सहमे में हैं.
जिसमे अधिकतर सर्प पानी वाले थे.लेकिन कुछ करैत कुछ धामिन और कुछ कोबरा सांप भी थे.