मुंबई। ऑटोमोबाइल कंपनी होन्डा ने अपने पॉप्युलर स्कूटर Activa 125 का बीएस-6 मॉडल आज लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का पहला बीएस6 टू-वीलर होगा और होंडा ने कुछ महीने पहले BS6 Activa 125 स्कूटर को पेश किया था। बीएस6 ऐक्टिवा का लुक बीएस4 वाले मॉडल जैसा ही है आइये जानते हैं Honda Activa 125 के खास फीचर्स के बारे में…
2019 Honda Activa 125 के फीचर्स
बता दें, 2019 Activa 125 में पिछले मॉडलों की तरह ही 125cc इंजन दिया गया है, हालांकि यहां ये फ्यूल इंजेक्टेड है। अपने नए अवतार में ये इंजन 8.6PS का पावर और 10.5Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो यहां फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए यहां फ्रंट में 190mm डिस्क और रियर में 130mm ड्रम यूनिट दिया गया है।
इतना ही नहीं नए Activa 125 स्कूटर पर कंपनी 6 साल की वारंटी ( 3 साल स्टैंडर्ड और 3 साल ऑप्शनल) दे रही है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला TVS NTorq 125 और Hero Maestro Edge 125 जैसे स्कूटर्स से है।