1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. 2024 का लोकसभा चुनाव EVM की जगह बैलेट पेपर से कराया जाए, शरद पवार ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक

2024 का लोकसभा चुनाव EVM की जगह बैलेट पेपर से कराया जाए, शरद पवार ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक

2024 Lok Sabha elections should be conducted with ballot paper instead of EVM, Sharad Pawar called a meeting of opposition parties

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार  (Sharad Pawar ) ने गुरुवार को EVM को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। बैठक नई दिल्ली में शरद पवार के आवास पर शाम 6 बजे होगी।

पढ़ें :- UP Toll Tax : यूपी के चारों एक्सप्रेस वे पर नहीं बढ़ेगा टोल टैक्स, नई रेट लिस्ट जारी

उन्होंने राज्यसभा में विपक्षी दलों के नेताओं को बैठक के लिए आमंत्रित किया है। इसके लिए उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को लेटर लिखा है। माना जा रहा है मीटिंग में लोकसभा चुनाव 2024 ( Lok Sabha Elections 2024) बैलेट पेपर से कराने पर चर्चा हो सकती है।

EVM पर जिन्हें संदेह, उन्हें मिला आमंत्रण

NCP प्रमुख ने उन सभी राजनीतिक दलों को लेटर लिखा है, जिन्हें अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections) में EVM के इस्तेमाल को लेकर संदेह है। शरद पवार (Sharad Pawar )  ने कहा कि यह मीटिंग 2024 में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के मद्देनजर बुलाई गई है। बैठक में आईटी प्रोफेसनल और क्रिप्टोग्राफर के एक्सपर्ट भी शामिल होंगे।

पवार बोले- चिप वाली किसी भी मशीन को हैक किया जा सकता
NCP प्रमुख शरद पवार  (Sharad Pawar )  ने लेटर में लिखा कि एक्सपर्ट का मानना है कि किसी भी चिप वाली मशीन को असानी से हैक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम इसे अनएथिकल एलिमेंट के जरिए बंधक बनाने नहीं दे सकते। हमें आईटी एक्सपर्ट और क्रिप्टोग्राफर के विचारों को भी सुनना चाहिए।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए गोविंदा, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

EVM पर कांग्रेस ने भी उठाए सवाल

कुछ दिन पहले कांग्रेस ने EVM पर सवाल उठाए थे। पार्टी की तरफ से कहा गया था कि EVM को लेकर समान विचारधारा वाले दलों के साथ सहमति बनाई जाएगी। इसके बाद अगर आयोग ने इस विषय पर जवाब नहीं दिया तो वह कोर्ट जाएगी। कांग्रेस ने ये बातें फरवरी में पार्टी के महाअधिवेशन में पारित लराजनीतिक मामले के प्रस्ताव में कही थी।

जानें क्या कहा था कांग्रेस ने?
कांग्रेस ने प्रस्ताव में कहा- 14 से अधिक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों, कई प्रतिष्ठित एक्टिविस्ट्स और कंप्यूटर साइंटिस्ट ने इलेक्शन कमीशन को EVM की प्रभावशीलता पर चिंता जताई है, लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। पार्टी ने कहा कि जब वोटर्स का चुनावी प्रक्रिया और निष्पक्षता खासकर EVM से भरोसा उठ जाता है, तो हमारा लोकतंत्र अंदर से खोखला हो जाता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...