नई दिल्ली। अफ्रीकी देश मलावी के मचिन्जी के रहने वाले एक 21 साल के युवक द्वारा बकरी से रेप करने का मामला सामने आया है। वहीं जब बकरी मालिक ने उसे रंगे हाथ पकड़ा तो युवक ने दावा किया है कि उसने बकरी से इजाजत ली थी। फिलहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी केनेडी कंबानी को रंगे हाथ पकड़ा गया। बकरी मालिक को लगा था कि कोई उसकी बकरी चोरी कर रहा था। संदेह होने पर अपने कुछ पड़ोसियों के साथ चोर को पकड़ने के लिए वहां पहुंचा, तभी उसकी हरकत का खुलासा हुआ।
पुलिस इंस्पेक्टर के मुताबिक जब बरकी मालिक पड़ोसियों के साथ वहां पहुंचा तो देखा कि युवक बकरी के साथ संबंध बना रहा है। जिस पर लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया। जहां उसने बताया कि उसने ऐसा करने से पहले बकरी से परमिशन ली थी।