मुंबई से आया 23 साल का युवक गोरखपुर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. गोरखपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 4 हो गई है. इसके पहले एक अधेड़ युवक और महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इनमें दो सफदरजंग दिल्ली अस्पताल और एक मुंबई के गंगाराम अस्पताल से वापस लौटा था.
यूपी के गोरखपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या चार हो गई है. मुंबई से गोरखपुर के बेलीपार के भरौल गांव का रहने वाला 23 वर्षीय युवक 5 मई को मुंबई से गीडा पहुंचा था. यहां पर उसे गिड़ा के डेंटल कॉलेज स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में आइसोलेशन में रखा गया था. उसका सैंपल बीआरडी मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजा गया था. शनिवार की सुबह उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे और उसके परिवार के 5 सदस्यों को हंड्रेड बेड के टीवी अस्पताल में क्वॉरेंटाइन सेंटर में क़वारेंटाइन कर दिया गया है.और कोरोना पॉजिटिव को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में क़वारेंटाइन किया गया है।जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन व मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्रीकांत तिवारी ने कोरोना पॉजिटिव मरीज का किये पुष्टि.