1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भारत में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 2541 नए मामले, कल के मुकाबले बढ़े केस

भारत में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 2541 नए मामले, कल के मुकाबले बढ़े केस

देश में एक बार फिर कोरोना के केस में इजाफा देखने को मिल रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2541 नए केस सामने आए हैं। जबकि वहीं 30  मरीजों की मौत हो गई। जिसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार सुबह दी।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना के केस में इजाफा देखने को मिल रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2541 नए केस सामने आए हैं। जबकि वहीं 30  मरीजों की मौत हो गई। जिसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार सुबह दी। भारत में यह लगातार पांचवां दिन है जब कोरोना के मामले में दो हजार से अधिक आए हैं। इससे पहले कल 2541  केस आए थे।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

बताया जा रहा है कि अब तक देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 522193 हो गई है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या में भी 794 का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही 1,862 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इसके बाद अब तक संक्रमित हो चुके लोगों का आकड़ा 4,30,60,086 पहुंच गया है। कोरोना से अब तक देश में 5,22,223 लोगों की मौत हो चुकी है।समुदाय की पुष्टि का आइकॉन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...