1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. भारत में बंद किए जा रहें Alto के 3 वैरिएंट्स, जानिए कंपनी ने क्या लिया फैसला

भारत में बंद किए जा रहें Alto के 3 वैरिएंट्स, जानिए कंपनी ने क्या लिया फैसला

मारुती सुजुकी कंपनी ने अपने Alto के 3 वैरिएंट्स को बंद करने का फैसला लिया गया है। Alto एक एंट्री लेवल हैचबैक है और 800cc क्षमता वाले इंजन के साथ आता है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

 Maruti Suzuki Alto New Varient To Launch Soon: मारुती सुजुकी कंपनी ने अपने Alto के 3 वैरिएंट्स को बंद करने का फैसला लिया गया है। Alto एक एंट्री लेवल हैचबैक है और 800cc क्षमता वाले इंजन के साथ आता है।

पढ़ें :- Xiaomi Electric Car : आ गई Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार , कंपनी ने साथ ही शुरू की डिलीवरी

बताया जा रहा है कि Alto के इन वैरिएंट्स के प्रोडक्शन को बंद करने के बाद कंपनी इसके K10 मॉडल को भारत में पेश कर सकती है।

Maruti Suzuki जल्द अपने Alto हैचबैक के इन मॉडलों का बंद करने वाली है। इसमें Alto स्टैंडर्ड, Alto LXi और Alto LXi CNG वेरिएंट शामिल है. अब आपको मार्केट में सिर्फ Alto के स्टैंडर्ड (O), LXi (O), LXi (O) CNG, VXi और VXi+ ही देखने को मिलेंगे।

Maruti Suzuki Alto नई  Varient को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसमें काफी शानदार फीचर्स दिए हैं। जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाएगा।

पढ़ें :- Famous singer Kailash Kher Jawa Perak bobber : मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने खरीदी नई जावा पेराक बॉबर , जानें बाइक की कीमत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...