श्रीनगर: पूरी दुनिया कोरोना वायरस कहर से जूझ रही है।इसका कहर भारत के साथ-साथ पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी जारी है। महामारी के इस संकट के बावजूद पाकिस्तान सीमा पर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। कश्मीरी घाटी में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए पीओके में करीब 300 आतंकवादी तैयार बैठे हैं।
उन्हें भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने के लिए बस अपने आकाओं के इशारे का इंतजार है। वहीं भारतीय सेना भी ऐसी घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। इसके लिए भारतीय सेना अपनी घुसपैठ रोधी ग्रिड और आतंकवाद रोधी रणनीतियों को एक बार फिर से चुस्त-दुरुस्त करने के जरूरी कदम उठा रही है।
कश्मीर में रणनीतिक रूप से 15वीं वाहिनी की कमान संभालने वाले लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने भी आतंकवादियों की घुसपैठ की करने की संभावना के साथ कोरोनो महामारी के कहर को देखते हुए नियंत्रण रेखा पर गश्त के दौरान पर्याप्त सावधानी बरतने के आदेश दिए हैं। खुद आतंकवादियों के संक्रमित होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया गया है।
खबर के मुताबिक सेना की फील्ड इंटेलिजेंस की मानव और तकनीकी दोनों तरह की इकाइयों से मिले खुफिया इनपुट के मुताबिक मुख्य रूप से प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के लगभग 300 आतंकवादी सीमा पार से घुसपैठ करने के लिए इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली में मौजूद सेना के अधिकारियों ने हाल ही में श्रीनगर से आई खबरों का हवाला देते हुए भी इससे इनकार नहीं किया है।