नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री व भाजपा के कददावर नेता अरुण जेटली का बीते 24 अगस्त को निधन हो गया था। उनके निधन के बाद डीडीसीए ने दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर स्व0 अरूण जेटली के नाम पर रखने का ऐलान किया था। गुरूवार को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित समारोह में फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अरूण जेटली स्टेडियम रख दिया गया। इस दौरान देश के गृह मंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरण रिजिजू के साथ साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी भी मौजूद रहे। वहीं स्टेडियम का नाम बदलने के साथ साथ स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम पर रखा गया है।
विराट कोहली ने समारोह के दौरान भावुक होते हुए कहा कि उन्होने ऐसा कभी नही सोंचा था कि जिस मैदान में कभी वो पहली बार आये थे तो खिलाड़ियों का आटोग्राफ मांगा था और आज उसी स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम उनके नाम पर रख दिया गया। उन्होने कहा कि यह उनके लिए असली और एक बड़ा सम्मान है। इस दौरान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का भी मौजूद थी।