नई दिल्ली। त्यौहारों के दिन करीब आते ही रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने त्यौहार के मद्देनजर 392 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। इस प्रस्ताव के अनुसार देश में 196 जोड़ी (392 ट्रेन) त्यौहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों का संचालन 20 अक्तूबर से 30 नवंबर तक होगा।
इन ट्रेनों का किराया वही रहेगा जो स्पेशल ट्रेनों में चल रहा है। जानकारी के अनुसार रेलवे के जोनल विभाग अधिकतम थर्ड एसी वाले कोचों के साथ ट्रेन चलाने पर निर्णय लेंगे। कोरोना महामारी के दौरान ट्रेनों में जो नियम लागू हैं, वो इन ट्रेनों में भी लागू रहेंगे। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक इनमें से कुछ ट्रेनों का संचालन दैनिक रूप से होगा तो कुछ ट्रेनें सप्ताह में निर्धारित दिन चलाई जाएंगी।