बॉलीवुड फिट एक्ट्रेस में अपना नाम सबसे टॉप पर नजर आने वाली अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू (Debut at Cannes Film Festival) करने जा रही हैं। इतना ही नहीं अदिति इनोवेटिव ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड विवो इंडिया (Innovative Global Smartphone Brand Vivo India) का प्रतिनिधित्व करेंगी।
Cannes Film Festival: बॉलीवुड फिट एक्ट्रेस में अपना नाम सबसे टॉप पर नजर आने वाली अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू (Debut at Cannes Film Festival) करने जा रही हैं। इतना ही नहीं अदिति इनोवेटिव ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड विवो इंडिया (Innovative Global Smartphone Brand Vivo India) का प्रतिनिधित्व करेंगी।
अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने कहा, “मैं कान्स फिल्म महोत्सव रेड कार्पेट पर चलने और वैश्विक स्तर पर ब्रांड विवो का प्रतिनिधित्व करने के लिए काफी उत्साहित हूं। “अदिति से पहले तमाम बॉलीवुड हसीनाएं कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर चुकी हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Jackie Shroff Birthday special: इस एक्ट्रेस के लिए धड़कता था जग्गू दादा का दिल, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात
ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर का नाम उन एक्ट्रेसेस में शुमार है जो हर साल है कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने के लिए पहुंचती हैं, कान्स फिल्म फेस्टिव में बॉलीवुड हीरोइनों के लुक खूब सुर्खियों में रहते हैं। कंगना रनौत से लेकर हिना खान तक तमाम हीरोइने इस रेड कार्पेट की रौनक बढ़ा चुकी हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Wedding Bell: शादी के बंधन में जल्द बंधने वालें हैं वरुण तेज, भाई ने लगाई खबरों पर मोहर
17 मई से 28 मई 2022 तक होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में विवो इंडिया एक नए कैंपेन की शुरुआत करेगा. जिसमें उनका साथ एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी देंगी। इस कैंपेन का नाम ‘माय लाइफ इज मूवी’ होगा।