1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. घर पर बनाये एकदम हेल्दी पोहा , टेस्ट में भी लाजवाब

घर पर बनाये एकदम हेल्दी पोहा , टेस्ट में भी लाजवाब

दोस्तों आज हम आपके साथ Poha recipe शेयर कर रहे है, सुबह– सुबह सबको जल्दी भागने की लगी रहती है, ऐसे मे रोटी सब्जी या दाल चावल बनाने मे लोगो को आलस आता है, जिस वजह से वह अपना नाश्ता मिस कर देते है | दोस्तों अगर आप सुबह का वही बोरिंग खाना खा कर बोर हो चुके है और कुछ नया, चटपटा और हेल्दी खाना चाहते है। तो जरूर ट्राई करें यह चीज।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

दोस्तों आज हम आपके साथ Poha recipe शेयर कर रहे है, सुबह– सुबह सबको जल्दी भागने की लगी रहती है, ऐसे मे रोटी सब्जी या दाल चावल बनाने मे लोगो को आलस आता है, जिस वजह से वह अपना नाश्ता मिस कर देते है | दोस्तों अगर आप सुबह का वही बोरिंग खाना खा कर बोर हो चुके है और कुछ नया, चटपटा और हेल्दी खाना चाहते है। तो जरूर ट्राई करें यह चीज।

 

पढ़ें :- Aam Panna Recipe: गर्मी में लू और डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए बस एक ड्रिंक है काफी, आसान तरीके से घर में बनाये आम पन्ना

आवश्यक सामग्री – Ingredients for Easy Poha Quick Recipe

  • पोहा- 2 कप (150 ग्राम)
  • तेल- 1 से 2 टेबल स्पून
  • हरा धनिया- 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
  • मूंगफली के दाने- ½ कप
  • नींबू- 1
  • करी पत्ते- 8 से 10
  • हरी मिर्च- 1 (बारीक कटी हुई)
  • हल्दी पाउडर- ¼ छोटी चम्मच
  • राई- ½ छोटी चम्मच
  • हरी मटर
  • सब्जियां
  • चीनी- 1.5 छोटी चम्मच
  • नमक- ¾ छोटी चम्मच या स्वादानुसार
  • बेसन सेव

विधि – How to make Poha

सबसे पहले सभी सब्जियों को अच्छे से काट लें फिर पोहे को धूल कर रख लें। उसके बाद से एक कढ़ाई में ते गर्म करें सभी समाग्री को डाल कर अच्छे से भूनें। उसके बाद से उसमें पोहा डाल कर अच्छे से चलाएं।

आप को पोहा बन कर तैयार इसको आप बेसन के सेव के साथ भी सर्व कर सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...