नई दिल्ली। Xiaomi Redmi K30 को 10 दिसंबर को लॉन्च किया जाना है। यह स्मार्टफोन डुअल-मोड 5जी सपोर्ट के साथ आएगा। लेकिन शाओमी के प्रशंसकों को चिंता है कि उन मार्केट का क्या जिनमें 5जी नेटवर्क नहीं उपलब्ध है। अच्छी खबर यह है कि Xiaomi ने आधिकारिक तौर पर रेडमी के30 के 4जी वेरिएंट की पुष्टि कर दी है। गौर करने वाली बात है कि इंटरनेट पर पहले ही रेडमी के30 के 4जी वेरिएंट के बारे में जानकारी सामने आई थी।
एक टिप्सटर ने वीबो पर रेडमी के30 स्मार्टफोन के कथित कैमरा स्पेसिफिकेशन साझा किए हैं। स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 प्राइमरी सेंसर होने का दावा किया गया है। इसका अपर्चर एफ/1.89 होगा। Xiaomi ने हाल ही में टीज़र ज़ारी किया था कि रेडमी के30 में दुनिया का पहला हाइ रिज़ॉल्यूशन इमेज सेंसर होगा। संभवतः बात Sony IMX686 सेंसर की हो रही थी। इसके अलावा Redmi K30 में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा दिया जा सकता है।
खबर है कि रेडमी के30 के 4जी वेरिएंट में 6.66 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो होगा। इसमें किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,000 रुपये) है। रेडमी के30 के 4जी वेरिएंट की कथित तस्वीरों से पता चला है कि यह दिखने में स्टेंडर्ड रेडमी के30 जैसा ही होगा। लेकिन इसमें चार कैमरे की जगह तीन रियर कैमरे ही होंगे। आगे की तरफ होल-पंच में दो सेल्फी कैमरे को जगह मिलेगी।