1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. 5G Spectrum Auction : इन 13 शहरों में सबसे पहले मिलेगी 5G सर्विस, देखें पूरी लिस्ट

5G Spectrum Auction : इन 13 शहरों में सबसे पहले मिलेगी 5G सर्विस, देखें पूरी लिस्ट

देश में 5जी स्पेक्ट्रम की ऑनलाइन (5G Spectrum Auction) नीलामी प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। इस नीलामी प्रक्रिया (Auction) में रिलायंस जियो (Reliance Jio) , भारती एयरटेल (Bharti Airtel), वोडाफोन आईडिया (Vodafone Idea) और अदानी समेत समेत चार कंपनियां शामिल होंगी। इस दौरान 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगेगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में 5जी स्पेक्ट्रम की ऑनलाइन (5G Spectrum Auction) नीलामी प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। इस नीलामी प्रक्रिया (Auction) में रिलायंस जियो (Reliance Jio) , भारती एयरटेल (Bharti Airtel), वोडाफोन आईडिया (Vodafone Idea) और अदानी समेत समेत चार कंपनियां शामिल होंगी। इस दौरान 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगेगी।

पढ़ें :- Amausi Airport :21 अप्रैल से घरेलू फ्लाइटें नए टर्मिनल से भरेंगी उड़ान, तोड़ा जाएगा अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल

नीलामी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद टेलीकॉम कंपनियां इसके रोलआउट की जानकारी देंगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि 5G सर्विस अक्टूबर तक रोलआउट हो जाएगी। स्पेक्ट्रम ऑक्शन में जियो, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल हिस्सा ले रही हैं। वैसे तो इस रेस में अडानी ग्रुप्स की Adani Data Networks भी शामिल है। अक्टूबर तक रोलआउट होने के बाद भी 5G सर्विसेस पूरे देश में नहीं मिलेगी। बल्कि कुछ बड़े शहरों तक ही शुरुआत में इसकी पहुंच होगी।

इन 13 शहरों में मिलेगी सबसे पहले 5G सर्विस

दूरसंचार विभाग ने ऐसे 13 शहरों के नाम जारी कर दिए हैं, जहां सबसे पहले 5G सर्विस मिलेगी। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से शहर शामिल हैं।  इन शहरों की लिस्ट में बैंगलोर, दिल्ली, हैदराबाद, गुरुग्राम, लखनऊ, पुणे, चेन्नई, कोलकाता, गांधीनगर, जामनगर, मुंबई, अहमदाबाद और चंडीगढ़ शामिल हैं। हालांकि, यह जानकारी फिलहाल नहीं है कि कौन-सा ऑपरेटर सबसे पहले 5G सर्विस शुरू करेगा। जहां तक बात 5G तैयारी की है, तो Jio, Airtel और Vi (वोडाफोन आइडिया) तीनों ने ही 5G स्पीड टेस्ट कर लिए हैं।

हाल में एयरटेल ने जानकारी दी थी कि उन्होंने पहला प्राइवेट टेस्ट 5G नेटवर्क भी तैयार कर लिया है। इसे Bosch Automotive Electronics India की फैसिलिटी में लगाया गया है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में पहले चरण की 102 सीटों पर थमा प्रचार, मतदान 19 अप्रैल को

5G के लिए कितना खर्च करना होगा?

5जी के खर्चे पर अभी तक चीजें तय नहीं हुई हैं।यानी इसका प्लान कितने का होगा और एक GB डेटा के लिए कितने रुपये देने होंगे। ये सब अभी फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन इसकी कीमत काफी हद तक 4G प्लान्स की तरह ही होगी। इसमें आपको कोई प्रीमियम चार्ज नहीं देना होगा। हां, इसकी कीमत 4G के मुकाबले ज्यादा जरूर होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...