गोरखपुर 18.04.20
कोरोना से बचाव को लेकर महानगर को 7 गाड़ियों से कर रहे हैं सैनेटाइज नगर निगम के योद्धा ,जिसमे 6 गाड़िया नगर निगम की है एक गाड़ी जलकल बिभाग से मगाकर हो रहा सैनिटाइज
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से नागरिकों को बचाने के लिए लॉक डाउन के दौरान चारो तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग आपने अपने घरों में कैद है. वहीं जिला प्रशासन के निर्देश पर गोरखपुर शहर के 70 वार्डो को जो 4 भागो में डिवाइड किया गया है .ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.जिसको लेकर महानगर के विभिन्न 70 वार्डो को 7 गाड़ियों से सैनेटाइज कराया जा रहा है.
डॉक्टर मुकेश रस्तोगी नगर स्वास्थ्य अधिकारी
रिपोर्टर….रवि जायसवाल