स्वतंत्र भारत के सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व “गणतंत्र दिवस” (Republic Day) की आप सभी को शुभकामनायें. 26 जनवरी 1950 को भारत में लोकतान्त्रिक सरकार प्रणाली (democratic government system) के साथ संविधान लागू किया गया था.
74th Republic Day Special Message: स्वतंत्र भारत के सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व “गणतंत्र दिवस” (Republic Day) की आप सभी को शुभकामनायें. 26 जनवरी 1950 को भारत में लोकतान्त्रिक सरकार प्रणाली (democratic government system) के साथ संविधान लागू किया गया था. भारत के स्वतंत्र गणराज्य बनने और कानून का राज स्थापित होने के लिए आपको बहुत -बहुत शभकामनायें.
आपको बता दें, 26 जनवरी Republic Day गणतंत्र दिवस पर Happy Republic Day शायरी और हिंदी रिपब्लिक डे शायरी से आप अपने दिन की शुरुआत करें और देशभक्ति से भरे अल्फाजों को अपने दोस्तों के साथ Whatsapp पर भी शेयर करें.
अपने देश को इस मुकाम पर पहुंचाने वाले सभी वीर महापुरुषों को गणतंत्र दिवस की ये शायरी समर्पित हैं. हमारे संविधान दिवस के उपलक्ष में आप ये रिपब्लिक डे शायरी अपने मित्रों के साथ शेयर करके शुभकामनायें दें.
देश भक्तो की बलिदान से
स्वतंत्रा हुए है हम
कोई पूछे कोन हो
तो गर्व से कहेंगे
भारतीय है हम
अलग है भाषा, धर्म जात,
और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ
याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है
कुछ नशा तिरंगे की आन है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का बस जियों वतन के नाम पर
ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं
चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी
जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं
संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले
ये नफरत बुरी है ना पालो इसे
दिलों में नफरत है निकालो इसे
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका
ये सब का वतन है बचालो इसे