1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. दस साल से जमीन में छिपा रखा था 95 करोड़ की मूर्तियां, पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश

दस साल से जमीन में छिपा रखा था 95 करोड़ की मूर्तियां, पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश

यूपी के कौशांबी से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं जहां तस्करों का एक गिरोह ने दस साल से दो मूर्तियों को जमीन में छिपा रखा था। जिसकी किमत 95 करोड़ की बताई जा रही है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

यूपी के कौशांबी से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं जहां तस्करों का एक गिरोह ने दस साल से दो मूर्तियों को जमीन में छिपा रखा था। जिसकी किमत 95 करोड़ की बताई जा रही है।

पढ़ें :- Akhilesh Yadav Nomination : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज से दाखिल किया नामांकन

बताया जा रहा है कि पुलिस ने 2 बेशकीमती मूर्तियों के साथ 10 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन मुर्तियों में एक मूर्ति अष्टधातु की और दूसरी मिश्रित धातु की है। पुलिस ने बताया कि एक मूर्ति का वजन 62 किलो है वहीं इस मूर्ति का अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 85 करोड़ रुपये हैं। मिश्रित धातू की दूसरी मूर्ति पांच टुकड़ों में बरामद हुई है।

कहा जा रहा है कि इस मूर्ति का वजन 46 किलो है। वहीं इसकी कीमत 10 करोड़ आंकी गई है। पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि 15 साल पहले उन्होंने दोनों मूर्तियां बुंदेलखंड इलाके से चोरी की थी। मूर्ति को तस्करों ने फतेहपुर के एक कारोबारी के माध्यम से केरल में 25 करोड़ रुपये में बेचने की जा रहे थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...