hindi.pardaphash.com

IIT दिल्ली के गोल्ड मेडलिस्ट संदीप कुमार भट्ट ऐशोआराम की जिंदगी छोड़ 28 साल की उम्र में पकड़ी संन्यास की राह। बने स्वामी सुंदर गोपालदास।

hindi.pardaphash.com

IIT BHU  से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद Walmart का सालाना पैकेज 30 लाख रुपये छोड़ बने संन्यासी।

hindi.pardaphash.com

आईआईटी बॉम्बे के केमिकल इंजीनियरिंग डिग्री धारक संकेत पारेख जैन धर्म से प्रभावित होकर संन्यास धारण किया।

hindi.pardaphash.com

इस्कॉन में बॉम्बे आईआईटियनों की सूची में राधेश्याम दास का नाम है। वह 1997 से इस्कॉन की पुणे शाखा के अध्यक्ष हैं।

hindi.pardaphash.com

गौरांग दास पहले आईआईटियंस हैं जो आध्यात्मिकता और धार्मिक मान्यताओं के प्रति झुकाव के कारण भिक्षु भक्ति शास्त्री बने। आईआईटी बॉम्बे से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में बीटेक। 

hindi.pardaphash.com

खुर्शीद बाटलीवाला एक  आईआईटियन से भिक्षु बने हैं। बाटलीवाला ने आईआईटी बॉम्बे से एमएससी किया है।

hindi.pardaphash.com

आईआईटी दिल्ली से डिग्री धारकआचार्य प्रशांत का असली नाम प्रशांत त्रिपाठी है। वह एक भारतीय लेखक और अद्वैत शिक्षक हैं।

hindi.pardaphash.com

आईआईटी बॉम्बे के आईआईटियंस मधु पंडित दास इस्कॉन बैंगलोर के अध्यक्ष हैं।

hindi.pardaphash.com

आध्यात्मिक गुरु दिनेश घोडके आईआईटी बॉम्बे के आईआईटियन भिक्षु हैं जो आर्ट ऑफ लिविंग टीचर के शिक्षक हैं। 

hindi.pardaphash.com

आईआईटी कानपुर के महान एमजे,जिन्हें महान महाराज और स्वामी विद्यानाथानंद के नाम से भी जाना जाता है। 

hindi.pardaphash.com

आध्यात्मिक शिक्षक जगद्गुरु कृपालुजी योग जेकेयोग प्रणाली के संस्थापक हैं। आईआईटी-दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग, आईआईएम-कोलकाता से एमबीए।

hindi.pardaphash.com

गौरांग दास ने आईआईटी बॉम्बे से Metallurgical Engineering की डिग्री मिलने के बाद ही इस्कॉन मुंबई के साथ जुड़कर साधु बन गए।

hindi.pardaphash.com

स्वामी मुकुंदानंद ने आईआईटी दिल्ली से बीटेक ,फिर आईआईएम कोलकाता से एमबीए करने के बाद वह 'द साइंस ऑफ माइंड मैनेजमेंट' के बारे में बताते हैं।

hindi.pardaphash.com

रसनाथ दास आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई के बाद अमेरिका में कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से एमबीए फिर इन्वेस्टमेंट बैंकर बैंक ऑफ अमेरिका में नौकरी छोड़ कृष्ण भक्ति में लीन हो गए।

hindi.pardaphash.com

पर्दाफाश की अगली वेब स्टोरी देखने के लिए करें