लोकेशन धर्मशाला बाजार गोरखपुर
14.04.20
गोरखपुर के धर्मशाला चौकी के पास अचानक ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग .धीरे धीरे आग ने लिया विशाल रूप .आग को मात्र 15 मिनट के अंदर पाया काबू .आग पर अगर काबू नही पाया गया होता तो हो सकता था बड़ा हादसा।धर्मशाला चौकी इंचार्ज धीरेेंद्र रॉय के सूझ बूझ से .तत्काल फायर विग्रेड की गाड़ी मंगाई गई .जो आग लगने के पांच मिनट बाद पहुची फायर विग्रेड. और आग पर पाया काबू ।
बाईट…धीरेंद्र रॉय चौकी इंचार्ज धर्मशाला बाजार
रिपोर्टर….रवि जायसवाल