1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, फिल्म के सेट पर स्टंट के दौरान रस्सी टूटी दिग्गज कलाकार की हुई मौत

इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, फिल्म के सेट पर स्टंट के दौरान रस्सी टूटी दिग्गज कलाकार की हुई मौत

साउथ इंडस्ट्री (South Industry) से काफी दुखद खबर आई है। नेशनल अवार्ड विनिंग डायरेक्टर (National Award Winning Director) विजय सेतुपति  (Vijay Sethupathi) की फिल्म के सेट पर हादसा हो गया है। स्टंटमैन एस सुरेश (Stuntman S Suresh) विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi)  के लिए स्टंट परफॉर्म कर रहे थे, इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गए, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया। बता दें कि एस सुरेश (S Suresh)54 साल के थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। साउथ इंडस्ट्री (South Industry) से काफी दुखद खबर आई है। नेशनल अवार्ड विनिंग डायरेक्टर (National Award Winning Director) विजय सेतुपति  (Vijay Sethupathi) की फिल्म के सेट पर हादसा हो गया है। स्टंटमैन एस सुरेश (Stuntman S Suresh) विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi)  के लिए स्टंट परफॉर्म कर रहे थे, इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गए, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया। बता दें कि एस सुरेश (S Suresh)54 साल के थे।

पढ़ें :- Family Star Trailer Release: Vijay Deverakonda और Mrunal Thakur की फिल्म फैमिली स्टार का ट्रेलर रिलीज

जानें कैसे हुआ हादसा?

निर्देशक वेत्रिमारन के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘विदूथलई’ (Movie ‘Viduthalai’) की शूटिंग चेन्नई के वांदालूर में चल रही थी चल रही थी। इस दौरान सुरेश असिस्टेंट के तौर पर लीड स्टंट डायरेक्टर (Lead Stunt Director) के साथ परफॉर्म कर रहे थे। वह जब स्टंट कर रहे थे, तब उनके साथी कोऑर्डिनेटर्स भी वहां मौजूद थे। फिल्म के एक सीन के मुताबिक, उन्हें ऊंचाई से कूदने का स्टंट करना था। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरेश को रस्सी के सहारे क्रेन से बांधा गया था, लेकिन जैसे ही सीन शुरू हुआ, रस्सी टूट गई और स्टंटमैन एस सुरेश (Stuntman S Suresh)करीब 20 फीट की ऊंचाई से सीधे नीचे गिर गए। आनन-फानन में उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल के कर रहे थे काम

मीडिया रिपोर्ट (Media Reports)के अनुसार सुरेश 25 साल से फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में बतौर स्टंटमैन काम कर रहे थे। इस दुर्घटना के बाद से फिल्म की शूटिंग पर ब्रेक लगा दिया गया है। साथ ही सेट पर हुई इस घटना के बाद से पुलिस ने मामले का भी शुरू कर दी है।

पढ़ें :- Amar Singh Bright के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इमोशनल हुए Diljit Dosanjh

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...