1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आजमगढ़ जेल में रची गई थी अजीत की हत्या की साजिश

आजमगढ़ जेल में रची गई थी अजीत की हत्या की साजिश

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

लखनऊ: जेल से अपराधी सब कुछ कर सकते हैं। इसका खुलासा अजीत सिंह की हत्या में फिर सामने आया। अजीत की हत्या की साजिश आजमगढ़ जेल से कुंटू सिंह और अखंड ने रची। शूटर के लिए बाहर मौजूद एक बाहुबली आका और जेल में बंद सुनील राठी ने सारे इंतजाम कराए।

पढ़ें :- नगरीय निकाय चुनाव की अनंतिम अधिसूचना जारी, ओबीसी सहित सभी वर्गों को दिया गया पूर्ण आरक्षण

सुनील राठी के इशारे पर ही उसका करीबी राजेश तोमर लखनऊ पहुंचा था। जबकि हरियाणा से मौके पर गया मुस्तफा वाराणसी के एक बड़े अपराधी के इशारे पर हत्या के लिए राजेश के साथ हुआ था। पुलिस सूत्रों ने यह दावा हिरासत में लिये गये संदीप बाबा से मिली जानकारी के आधार पर किया है।

कमिश्नरेट पुलिस खुलासे के एकदम करीब पहुंच चुकी है। यही वजह है कि इस हत्याकांड की पड़ताल में जुटे अफसरों ने संदीप से कई घंटे तक पूछताछ की। पुलिस का यह भी कहना है कि संदीप के गिरफ्तार होते ही उसके घर वाले और अन्य परिचितों ने कई जगह इस संबंध में प्रार्थना पत्र भी डाल दिया कि पुलिस उसका एनकाउंटर दिखा सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...