नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की तरफ से फाइनली डॉर्क मोड को ऐप पर रोलआउट पर कार्य करना शुरू कर चुका है। ऐसे में एंड्राइड के साथ ही iOS यूजर्स फेसबुक ऐप पर डॉर्क मोड का अपडेट पा सकते है। मतलब अब सभी मोबाइल यूजर्स को Facebook में डॉर्क मोड मिलना जारी हो जाएगा।
Jane Manchun ने Twitter के द्वारा मोबाइल पर डॉर्क मोड की पब्लिकली टेस्टिंग का ऐलान किया है। फेसबुक की तरफ से कुछ माह पहले मोबाइल पर डॉर्क मोड का सपोर्ट देने का ऐलान किया गया था, जिस अब एक लिमिटेड नंबर में रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है।
क्या होता है डॉर्क मोड
डार्क मोड कुल मिलाकर ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) या एप्लीकेशन के कलर को बदल कर ब्लैक कर देता है, जिसे Dark Mode कहा जाता है। इससे रात के वक्त मोबाइल फोन इस्तेमाल करना आसान हो जाता है। साथ ही आंखों पर कम असर पड़ता है।
डार्क मोड के फायदे
- मोबाइल की ब्राइटनेस बैलेंस्ड रहती है।
- मोबाइल की बैटरी कम खर्च होती है।
- आंखों के लिए अच्छा होता है।
कैसे इस्तेमाल करें डॉर्क मोड
- मोबाइल पर फेसबुक के डॉर्क मोड के लिए सबसे पहले फोन को Play Store से अपडेट करना होगा।
- इसके बाद फेसबुक ऐप पर डॉर्क मोड को टर्न ऑन करने के लिए मोबाइल के टॉप राइट कॉर्नर पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद सेटिंग & प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अगर डॉर्क मोड आपके स्मार्टफोन पर रोलआउट हो गया है, तो डार्क मोड दिखेगा।
- इसके बाद डार्क मोड पर टैप करके इनेबल करना होगा।
- फेसबुक की तरफ से इससे पहले ही Instagram, WhatsApp, Messenger ऐप पर डॉर्क मोड का सपोर्ट दिया गया है। हालांक फेसबुक की तरह से सबसे आखिरी में मेन ऐप में डॉर्क मोड का सपोर्ट दिया गया है, जो थोड़ा सा चौकाने वाला है।