1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कक्षा एक की छात्रा ने पीएम को लिखा पत्र, मोदी जी बहुत महंगाई है, आपने पेंसिल-रबर और मेरी  मैगी के भी बढ़ा दिए दाम

कक्षा एक की छात्रा ने पीएम को लिखा पत्र, मोदी जी बहुत महंगाई है, आपने पेंसिल-रबर और मेरी  मैगी के भी बढ़ा दिए दाम

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर जहां एक ओर विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। तो वहीं आम नागरिक भी महंगाई से परेशान हो गया है। महंगाई का आलम यह है कि हर जरूरत की चीजों पर दाम बढ़ गए हैं। खाने से लेकर पढ़ने वाली वस्तुएं भी अब महंगी हो गई है। पेंसिल-रबर पर बढ़ी कीमतों ने एक बच्ची को इस कदर परेशान कर दिया कि उसने अपनी बात को पीएम मोदी तक पहुंचाने की ठान ली।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में बढ़ती महंगाई को लेकर जहां एक ओर विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। तो वहीं आम नागरिक भी महंगाई से परेशान हो गया है। महंगाई का आलम यह है कि हर जरूरत की चीजों पर दाम बढ़ गए हैं। खाने से लेकर पढ़ने वाली वस्तुएं भी अब महंगी हो गई है। पेंसिल-रबर पर बढ़ी कीमतों ने एक बच्ची को इस कदर परेशान कर दिया कि उसने अपनी बात को पीएम मोदी (PM Modi) तक पहुंचाने की ठान ली। बच्ची ने बाकायदा पीएम मोदी (PM Modi)  को लेटर लिखर खाने-पीने से लेकर पढ़ने-लिखने की वस्तुओं पर बढ़े दामों का जिक्र किया है।

पढ़ें :- मुख्तार की मौत पर बोलीं अलका राय 'आज का दिन खास, बाबा विश्वनाथ-मोदी-योगी ने दिलाया न्याय'

छात्रा कृति दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने मन की बात लेखकर चिट्ठी भेजी

कन्नौज जिले (Kannauj District) के छिबरामऊ नगर (Chhibramau Nagar) के मोहल्ला बिरतिया जनता मंदिर निवासी अधिवक्ता विशाल दुबे की पुत्री कृति दुबे आवास विकास कॉलोनी स्थित सुप्रभाष अकादमी में कक्षा एक में पढ़ती हैं। हाल ही में सरकार की ओर से कॉपी-किताब, रबर और पेंसिल पर टैक्स लगाने से जो महंगाई बढ़ी है, उससे परेशान होकर छात्रा कृति दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने मन की बात लेखकर चिट्ठी भेजी है।

मोदी जी  आपने  बहुत महंगाई बढ़ा दिए, अब मेरी मां पेंसिल मांगने पर मारती है

पीएम को लिखी चिट्ठी में कहा है कि मेरा नाम कृति दुबे है। मैं कक्षा एक में पढ़ती हूं। मोदी जी आपने बहुत मंहगाई कर दी है। यहां तक पेंसिल, रबर तक महंगी कर दी है और मेरी मैगी भी दाम बढ़ा दिए हैं। अब मेरी मां पेंसिल मांगने पर मारती है। मैं क्या करूं। दूसरे बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं। इस चिट्ठी को बाकायदा पोस्ट कर दिया गया है।

पढ़ें :- आज भी 3 में से सिर्फ 1 महिला के हाथ में रोज़गार क्यों है? राहुल गांधी ने महिलाओं के लिए किए ये वादे

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...