Aaj Ka Panchang 29 October 2022 : आज कार्तिक शुक्ल पक्ष (Kartik Shukla Paksha) की चतुर्थी तिथि (Chaturthi Tithi) और शनिवार का दिन है। चतुर्थी तिथि सुबह 8 बजकर 13 मिनट तक रहेगी। उसके बाद पंचमी तिथि लग जायेगी, जो सुबह 5 बजकर 51 मिनट तक रहेगा। आज सुबह 9 बजकर 6 मिनट तक रवि योग (Ravi Yoga) रहेगा। उसके बाद सुकर्मा योग (Sukarma Yoga) लग जायेगा।
Aaj Ka Panchang 29 October 2022 : आज कार्तिक शुक्ल पक्ष (Kartik Shukla Paksha) की चतुर्थी तिथि (Chaturthi Tithi) और शनिवार का दिन है। चतुर्थी तिथि सुबह 8 बजकर 13 मिनट तक रहेगी। उसके बाद पंचमी तिथि लग जायेगी, जो सुबह 5 बजकर 51 मिनट तक रहेगा। आज सुबह 9 बजकर 6 मिनट तक रवि योग (Ravi Yoga) रहेगा। उसके बाद सुकर्मा योग (Sukarma Yoga) लग जायेगा। साथ ही आज सुबह 9 बजकर 6 मिनट तक ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा। उसके बाद मूल नक्षत्र (Mool Nakshatra) लग जायेगा। इसके अलावा आज सौभाग्य पंचमी (Saubhagya Panchami) और सूर्य षष्ठी व्रत (Surya Shashthi fasting) यानि छठ पूजा (Chhath Puja) का दूसरा संयम है। आचार्य गोरखनाथ मिश्रा से जानिए शनिवार का पंचांग(Panchang),राहुकाल(Rahukal), शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurta) और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय।