नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी छोड़ने का एलान कर चुकीं बागी विधायक अलका लांबा ने मंगलवार को सोनिया गांधी से 10 जनपथ पर जाकर मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद अलका लांगा के कांग्रेस ज्वाइन करने की अटकलें और तेज हो गई।
बता दें कि आम आदमी पार्टी की बागी विधायक अलका लांबा ने ये तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए बताया कि उनकी सोनिया गांधी से किस विषय पर बातचीत हुई। लांबा ने ट्वीट किया- ‘श्रीमती सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष ही नहीं यूपीए की चेयरपर्सन भी हैं और सेकुलर विचारधारा की एक बहुत बड़ी नेता भी। देश के मौजूदा हालात पर उनसे लंबे समय से चर्चा Due थी।आज मौक़ा मिला तो हर मुद्दे पर खुल कर बात हुई। राजनीति में ये विमर्श का दौर चलता रहता है और चलते रहना चाहिए।’
गौरतलब हो कि उन्होने अपने राजनैतिक जीवन की शुरूआत कांग्रेस से ही की थी। वह जब कांग्रेस में थीं तो कई मौकों पर राहुल गांधी के लिए आवाज उठाते हुए देखा गया था। फिलहाल मौजूदा वक्त वो आम आदमी पार्टी से चांदनी चौक से विधायक हैं।