बॉबी देओल (Bobby Deol) और ईशा गुप्ता (Esha Gupta) की मचअवेटेड वेब सीरीज 'आश्रम 3' (Aashram 3) का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में 'एक बदनाम आश्रम' के अंदर की पोल पट्टी खुलती हुई दिखाई गई है।
नई दिल्ली: बॉबी देओल (Bobby Deol) और ईशा गुप्ता (Esha Gupta) की मचअवेटेड वेब सीरीज ‘आश्रम 3’ (Aashram 3) का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में ‘एक बदनाम आश्रम’ के अंदर की पोल पट्टी खुलती हुई दिखाई गई है।
साथ ही दिखाया गया है कि बाबा दुनिया पर राज करने के अपने इरादों को किस तरह से अंजाम देते हैं। इस 56 सेकेंड के ट्रेलर में बाबा निराला अपने आश्रम से कैसे लोगों को जोड़ते हैं और कैसे अपनी काली करतूतों को कवरअप करने की कोशिश करते हैं ये दिखाया गया है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Siddharth and Kiara Marriage: इस दिन से शुरू होंगी सिद्धार्थ- कियारा की शादी की रस्में, इस दिन लेंगे 7 फेरे
इस ट्रेलर में बॉबी देओल बाबा निराला (Bobby Deol Baba Nirala) के चोले में एक डायलॉग बोलते हुए नजर आए जो कि इस ट्रेलर की पूरी जान है. ये डायलॉग है- ‘मेरी कल्पना की स्वादभूमि में नियम, संविधान..सब मेरे होते हैं।’