1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में ईडी कार्यालय पहुंचे अब्दुला आजम, तीन दिन पहले जारी हुआ था समन

जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में ईडी कार्यालय पहुंचे अब्दुला आजम, तीन दिन पहले जारी हुआ था समन

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और आजम खान  (Aazam Khan) के बेटे अब्दुला आजम  (abdulla azam) से ईडी ने पूछताछ शुरू कर दी है। बुधवार सुबह अब्दुला आजम (abdulla azam)  ईडी के कार्यालय पहुंचे, जिसके बाद ईडी ने पूछताछ शुरू की।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और आजम खान  (Aazam Khan) के बेटे अब्दुला आजम  (abdulla azam) से ईडी ने पूछताछ शुरू कर दी है। बुधवार सुबह अब्दुला आजम (abdulla azam)  ईडी के कार्यालय पहुंचे, जिसके बाद ईडी ने पूछताछ शुरू की। बता दें कि, जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में अब्दुल्ला आजम (abdulla azam)और उनकी मां तंजीन फातिमा को ईडी ने समन भेजकर 15 जुलाई से पहले राजधानी स्थित जोनल मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था।

पढ़ें :- हम लोगों को गठबंधन मजबूत है, बिहार में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे: तेजस्वी यादव

इनसे जौहर विश्वविद्यालय के नाम पर फंड जुटाने और ट्रांसफर किए गए रुपये को लेकर पूछताछ की बात कही गई थी। बताया जा रहा है इनसे पूछताछ के बाद आजम खान के कुछ करीबियों से भी पूछताछ की जा सकती है। जेल में बंद होने के दौरान आजम खां से 20 सितंबर 2021 को ईड़ी की टीम ने सीतापुर जेल में दो दिन पूछताछ की थी।

ईडी की टीम ने रामपुर जाकर वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच की थी। छानबीन में सामने आया कि जौहर विवि के निर्माण के लिए जो फंड जुटाया गया था, उसमें तंजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...