1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अब्दुल्ला आजम पिता के संग तस्वीर शेयर कर बोले- मैं अभी ज़िंदा हूं, जानें क्या हैं इसके सियासी संकेत ?

अब्दुल्ला आजम पिता के संग तस्वीर शेयर कर बोले- मैं अभी ज़िंदा हूं, जानें क्या हैं इसके सियासी संकेत ?

यूपी के रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट से समावादी पार्टी के विधायक अब्दुल्ला आजम ने मंगलवार को एक ट्वीट कर राजनीति के गलियारों में बड़ा सियासी संकेत देने की कोशिश की है। विधायक अब्दुल्ला आजम अपने पिता रामपुर सदर सीट से विधायक आजम खान को एक संग तस्वीर पोस्ट कर लिखा है कि मैं अभी ज़िंदा हूँ ॥

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। यूपी के रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट से समावादी पार्टी के विधायक अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) ने मंगलवार को एक ट्वीट कर राजनीति के गलियारों में बड़ा सियासी संकेत देने की कोशिश की है। विधायक अब्दुल्ला आजम (Aazam Khan) अपने पिता रामपुर सदर सीट से विधायक आजम खान (Aajam Khan) को एक संग तस्वीर पोस्ट कर लिखा है कि मैं अभी ज़िंदा हूँ।

पढ़ें :- मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत मामले की हो उच्चस्तरीय जांच, ताकि सही तथ्य सामने आ सकें: मायावती

सपा विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो पैन कार्ड मामले में मंगलवार को आयकर अधिकारी की गवाही हुई। आयकर अधिकारी से बचाव पक्ष के अधिवक्ता द्वारा जिरह भी की गई। अदालत अब छह जून को फिर सुनवाई करेगी। अब्दुल्ला के खिलाफ भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने दो पैन कार्ड बनवाने का मुकदमा दर्ज कराया था।

पढ़ें :- Mukhtar Ansari Death : मुख्तार की मौत पर भड़के अखिलेश, बोले-जो हुकूमत जिंदगी की न कर पाये हिफ़ाज़त उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं

आरोप है कि दोनों पैन कार्ड में अब्दुल्ला की अलग-अलग जन्म तिथि हैं। इस मुकदमे में अब्दुल्ला के अलावा उनके पिता शहर विधायक आजम खान भी नामजद हैं। मुकदमे में पिता-पुत्र दोनों की जमानत अर्जी मंजूर हो चुकी है। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है। मंगलवार को भी मुकदमे हुई। पिछली सुनवाई में बैंक अधिकारी अजय कुमार गवाह थे। उनकी गवाही पूरी हाेने पर अब आयकर अधिकारी विजय कुमार को गवाही के लिए बुलाया गया था।

भाजपा नेता के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि आयकर अधिकारी अदालत पहुंचे। जहां उन्होंने अदालत में अपने बयान दर्ज कराए। अदालत को अब्दुल्ला के दो पैन कार्ड होने की जानकारी दी। उनसे अब्दुल्ला के अधिवक्ता द्वारा जिरह भी की गई। जिरह पूरी नहीं हो सकी है। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए छह जून नियत की है। अदालत में हुई सुनवाई के दौरान आजम खान या अब्दुल्ला में कोई कोर्ट नहीं पहुंचा।

बता दें कि सपा विधायक आजम खान की तबीयत ठीक न होने के कारण वह दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं। उनके साथ अब्दुल्ला आजम भी वहां पर देखरेख के लिए मौजूद हैं। बता दें कि शनिवार की रात को आजम खान की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। सीने में दर्द के साथ सांस लेने में दिक्कत शुरू हो गई थी। इस पर उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...