1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Abeer Ke Totake : चांदी के डिब्बे में सफेद अबीर घर में इस जगह रखेंं, काम बनने लगेंगे

Abeer Ke Totake : चांदी के डिब्बे में सफेद अबीर घर में इस जगह रखेंं, काम बनने लगेंगे

जीवन में जब सफलता प्राप्ति में बाधाएं आने लगती है तब व्यक्ति ऐसे साधन की तलाश में जुट जाता है जो उसे सफलता दिला सके।

By अनूप कुमार 
Updated Date

abeer ke totake: जीवन में जब सफलता प्राप्ति में बाधाएं आने लगती है तब व्यक्ति ऐसे साधन की तलाश में जुट जाता है जो उसे सफलता दिला सके। जीवन में जब ज्यादा धन संबंधित परेशानी होने लगती तब कोई रास्ता नहीं सूझता है। रंग गुलाल अबीर में से अबीर के टोटके के चमत्कारी परिणाम होते है। ऐसे वक्त में लाल किताब में अचूक उपाय बताए गए है। आईये जानते है सफेद अबीर के टोटके के बारे में।

पढ़ें :- 26 मार्च 2023 का राशिफल: मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि के जातकों में धन लाभ, जाने अपनी राशि का हाल

1.लोन न मिल पा रहा है तो पूर्णिमा या अमावस्या की रात को कपूर और 21 लौंग को माता लक्ष्मी के समक्ष जलाएं और उनसे समस्या को दूर करने की प्रार्थना करें।

2.विवार की रात सिरहाने के पास एक गिलास दूध रखकर सोएं। अगले दिन सुबह उठकर रात भर रखे उस दूध को एक बबूल के पेड़ की जड़ों में डाल दें। इस उपाय को हर रविवार करने से आपके घर में आर्थिक समृद्धि और खुशहाली आएगी।

3.गुरुवार के दिन घर के मुख्य दरवाजे पर गंगाजल से शुद्ध कर पीली सरसों के कुछ दाने और कपूर को पीले कपड़े में बांधकर लटका दें। इस टोटके से धन से जुड़ी समस्या का समाधान होता है।

4.पूर्णिमा के दिन चांदी के डिब्बे में सफेद अबीर रख कर इसे बाद इसे पूजा घर में रखेंं। इस टोटके से किसी भी प्रकार के काम में बाधाएं नहीं आती हैं।

पढ़ें :- Aaj ka Panchang: चैत्र शुक्ल पक्ष पंचमी, जाने शुभ-अशुभ समय मुहूर्त और राहुकाल...

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...