नई दिल्ली। ब्राज़ील में शनिवार को एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग अभी भी गायब हैं। दरअसल यहां के दक्षिण पूर्व स्थित मेनस जेराइस राज्य के ब्रूमाडिनो शहर के करीब लौह अयस्क की ख़दान के पास मौजूद एक बांध टूट गया। जिससे वहां हड़कंप मच गया।
फिलहाल आपात राहत टीमों ने हेलिकॉप्टर की मदद से मिट्टी के सैलाब में फंसे कई लोगों को बचाया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जिस वक्त बांध टूटा कई मज़दूर वेल कंपनी की कैंटीन में दोपहर का खाना खा रहे थे। इस घटना में कैंटीन भी मलबे में ही दब गई।
बता दें कि बीते साल सितंबर में बांध की मज़बूती की जांच हुई थी और इसे सही स्थिति में बताया गया था। ब्रूमाडिनो बांध के टूटने से मेनस जेराइस राज्य के कई इलाकों में मलबा भर गया और कई गांव भी इसकी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि बांध के आसपास मौजूद इलाकों से लोगों को निकाल कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।