HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Accident on Agra-Lucknow Expressway : आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर स्‍लीपर बस ने DCM को मारी टक्‍कर, 4 यात्रियों की मौत

Accident on Agra-Lucknow Expressway : आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर स्‍लीपर बस ने DCM को मारी टक्‍कर, 4 यात्रियों की मौत

यूपी (UP) में घना कोहरा और ड्राइवर की चूक लगातार आफत बनकर लोगों की जानलेवा साबित हो रही है। उन्‍नाव (Unnao) में आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे (Lucknow Expressway) पर बस चालक ने DCM वाहन में पीछे से जोरदार टक्‍कर मार दी है। इस हादसे में बस में सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्‍य घायल हो गए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

उन्‍नाव। यूपी (UP) में घना कोहरा और ड्राइवर की चूक लगातार आफत बनकर लोगों की जानलेवा साबित हो रही है। उन्‍नाव (Unnao) में आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे (Lucknow Expressway) पर बस चालक ने DCM वाहन में पीछे से जोरदार टक्‍कर मार दी है। इस हादसे में बस में सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्‍य घायल हो गए। बता दें कि दुर्घटनाग्रस्‍त स्‍लीपर बस (Sleeper Bus) गुजरात के राजकोट से लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जा रही थी। आशंका जताई जा रही है कि बस ड्राइवर को झपकी आ गई थी और वह आगे वाहन को नहीं देख पाए। इस वजह से बस ने सीधे डीसीएम (DCM)  में टक्‍कर मार दी। इस सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्‍जे में लेकर उसे पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पढ़ें :- बीजेपी के लोग जानते हैं ये लोग बुरी तरह से दिल्ली में हार रहे...अरविंद केजरीवाल का निशाना

बता दें कि आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर हुए हादसे में मारे गए 4 लोगों में 3 महिलाएं और एक पुरुष हैं। वहीं, हादसे में 10 से ज्‍यादा यात्रियों के घायल होने की भी सूचना है। घायलों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center in Lucknow)और जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। आशंका है कि बस चालक को झपकी आ गई, इस वजह से बस औरास थाना क्षेत्र (Auras police station area) में एक डीसीएम (DCM) में जाकर टकरा गई। स्‍थानीय पुलिस इस मामले में प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बता दें कि इस वक्‍त उत्‍तर प्रदेश के कई हिस्‍सों में कड़ाके की ठंडके साथ घना से बहुत घना कोहरा पड़ रहा है। घने कोहरे की वजह से भी हादसे होने की खबरें सामने आ रही हैं।

कन्‍नौज में भी सड़क हादसा

उत्‍तर प्रदेश (UP)  के कन्‍नौज में भी भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 3 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में 18 यात्री घायल हो गए, जिनमें 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सड़क दुर्घटना रविवार रात में हुई थी। एक निजी प्राइवेट स्‍लीपर बस दिल्‍ली से लखनऊ जा रही थी। ठठिया थाना क्षेत्र (Thathia Police Station Area)के पास पिपरौली गांव (Piprauli Village) में बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जाता है कि बस में कुल 40 लोग सवार थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार, बस काफी तेज रफ्तार में जा रही थी और अचानक से अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया।

 

पढ़ें :- पुलिसिया उत्पीड़न से प्रदेश का हर गरीब परेशान हो चुका है...मुरादाबाद की घटना पर कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...