1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Acid Attack in Lucknow : मां-बेटे पर एसिड अटैक मामले का खुलासा, समलैंगिक रिश्ते से छुटकारा पाना चाहता था आरोपी

Acid Attack in Lucknow : मां-बेटे पर एसिड अटैक मामले का खुलासा, समलैंगिक रिश्ते से छुटकारा पाना चाहता था आरोपी

Acid Attack in Lucknow : यूपी की राजधानी लखनऊ (Lcuknow) में बीते 29 जनवरी को घर में घुसकर मां-बेटे पर तेजाब से हमला (Acid Attack) मामले में लखनऊ पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लखनऊ पुलिस (Lcuknow Police) ने इस मामले में हरियाणा (Haryana) के 32 वर्षीय एक गे इंटीरियर डेकोरेटर विक्रम (Gay interior decorator Vikram) को गिरफ्तार कर लिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Acid Attack in Lucknow : यूपी की राजधानी लखनऊ (Lcuknow) में बीते 29 जनवरी को घर में घुसकर मां-बेटे पर तेजाब से हमला (Acid Attack) मामले में लखनऊ पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लखनऊ पुलिस (Lcuknow Police) ने इस मामले में हरियाणा (Haryana) के 32 वर्षीय एक गे इंटीरियर डेकोरेटर विक्रम (Gay interior decorator Vikram) को गिरफ्तार कर लिया है।

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह

आरोपी विक्रम (Vikram) ने समलैंगिक रिश्तों (Homosexual Relationship)के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। वो 26 साल के विकास के साथ रिश्ते में था और अब इस रिश्ते से छुटकारा पाना चाहता था, जिसकी वजह से उसने विकास और उसकी मां पर तेजाब फेंक दिया। लखनऊ पुलिस (Lcuknow Police) के मुताबिक विकास वर्मा ने विक्रम को धमकी दी थी कि वो अपने समलैंगिंक रिश्तों (Homosexual Relationship) के बारे में अपने घरवालों को सब बता देगा, लेकिन विक्रम ऐसा नहीं चाहता था, जिसके बाद आरोपी ने अपने चचेरे भाई मोहित कुमार और दीपक कुमार को उस पर हमला करने के लिए 50 हजार रुपये दिए। जब विकास अपनी मां के साथ घर में था, तो उन्होंने उन पर तेजाब से हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में विक्रम और उसके चचेरे भाई मोहित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी दीपक अभी फरार बताया जा रहा है।

इस हमले में लखनऊ के रहने वाले पीड़ित विकास और उसकी मां 30 प्रतिशत जल गए थे, जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

समलैंगिक रिश्तों से छुटकारा पाने के लिए हमला

पुलिस के मुताबिक आरोपी विक्रम और पीड़ित विकास आठ साल से समलैंगिक रिश्ते (Homosexual Relationship) में थे। कुछ महीनों से विकास विक्रम पर अपने परिवार को छोड़कर उसके साथ रहने का दबाव बना रहा था। विक्रम ने विकास को समझाने की कोशिश की, लेकिन विकास मानने को तैयार नहीं था। विकास ने इस बारे में अपने घर में भी बात करने को कहा था और कथित तौर पर विक्रम का पदार्फाश करने की धमकी भी दी थी। इसके बाद विक्रम ने विकास से छुटकारा पाने की योजना बनाई और हमले की साजिश रची।

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस पार्टी, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...