कोरियाई एक्ट्रेस कांग सु-योन (kang su-yeon) ने इस दुनिया को अलविदा बोल दिया है। एक्ट्रेस का गंगनम, गंगनम-गु, सियोल (Gangnam, Gangnam-gu, Seoul) के सेवरेंस हॉस्पिटल (Severance Hospital) में दिल का दौरा पड़ने की वजह से देहांत हो गया है। एक्ट्रेस ने 55 की आयु में अंतिम सांस ली। अभिनेत्री सियोल के अपगुजेओंग-डोंग (Apgujeong-dong), गंगनम-गु में अपने आवास पर हृदय गति रुकने की स्थिति में पाई गई थी।
kang mo-yeon death: कोरियाई एक्ट्रेस कांग सु-योन (kang su-yeon) ने इस दुनिया को अलविदा बोल दिया है। एक्ट्रेस का गंगनम, गंगनम-गु, सियोल (Gangnam, Gangnam-gu, Seoul) के सेवरेंस हॉस्पिटल (Severance Hospital) में दिल का दौरा पड़ने की वजह से देहांत हो गया है। एक्ट्रेस ने 55 की आयु में अंतिम सांस ली। एक्ट्रेस सियोल के अपगुजेओंग-डोंग (Apgujeong-dong), गंगनम-गु में अपने आवास पर हृदय गति रुकने की स्थिति में पाई गई थी।
जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कांग सु-योन ने आपातकालीन सेवाओं से संपर्क कर सिरदर्द की शिकायत थी, जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग ने एक्ट्रेस को हृदय गति रुकने की स्थिति में मिला।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video-‘गुलाबी शरारा’ पर टीचर ने किया जबरदस्त डांस, लोग बोले- हमें भी इस स्कूल में चाहिए एडमिशन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेवरेंस हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कांग सु-योन को ICU में भर्ती किया था, जहां उनका उपचार भी किया जा रहा था। लेकिन अभिनेत्री को होश नहीं आया। 7 मई को अभिनेत्री का अपने परिवार की उपस्थिति में देहांत हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक 11 मई को सैमसंग सियोल हॉस्पिटल के अंतिम संस्कार हॉल में उन्हें दफनाया जाने वाला है।
खबरों का कहना है कि कांग सु-योन साल 1969 से दक्षिण कोरिया की मूवी इंडस्ट्री का भाग थीं। इम क्वोन-ताक द्वारा निर्देशित ‘द सरोगेट वुमन’ के लिए कांग सु-योन को वेनिस अंतरराष्ट्रीय मूवी समारोह में बेस्ट अभिनेत्री का अवॉर्ड भी दे दिया गया है और वह अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली कोरियाई एक्ट्रेस बन चुकी थीं।