
मुंबई। साल 2008 में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। अदा ने फिल्म बादशाह के ‘करेजा करेजा’ गाने पर हॉट स्टाइट में कई स्टेप्स दिखाये हैं। इस वीडियो को अदा के फैन काफी पसंद कर रहे हैं। अदा के इस वीडियो को महज कुछ घंटों में 6 लाख से ज्यादा बार देखा गया।
Adah Sharma Badshah Song Kare Ja Kare Ja Video Viral :
अदा शर्मा तेलगु-कन्नड़ के बाद हिंदी फिल्म ‘1920’ में नजर आ चुकी हैं। अदा को आपने फिल्म कमांडो-2 में भी देखा होगा। अदा सोशल साइट्स पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। बता दें कि पिछले दिनों अदा के साथ उनकी दादी तुलसी सुंदर पूरी मस्ती के साथ नाच रही थीं और अपनी पोती के एक्शंस के साथ मैच करने की कोशिश की। अदा के डांस मूव्ज जहां मस्ती भरे दिखें, वहीं उनकी दादी भी अपने सधे हुए हाथ दिखाती नजर आई थीं।
बता दें कि अदा शर्मा ने साल 2008 में फिल्म ‘1920’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ में भी अदा, सिद्धार्थ के साथ रोमांस करती नजर आई थीं।