1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Adani Group News: हिंडनबर्ग-अडानी ग्रुप मामले में सेबी का आया बयान, कहीं ये बाते

Adani Group News: हिंडनबर्ग-अडानी ग्रुप मामले में सेबी का आया बयान, कहीं ये बाते

सेबी ने अडानी मामले में कहा कि वह बाजार में निष्पक्षता, कुशलता और उसकी मजबूत बुनियाद बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि शेयर बाजार निर्बाध, पारदर्शी, कुशल तरीके से काम करे, जैसा कि अब तक होता रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Adani Group News: हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप को बड़ा झटका दिया है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप की संपत्ति में तेजी से गिरावट दर्ज हुई है। इसके साथ ही अडानी टॉप—20 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। वहीं, अब इस मामले में सेबी का बयान आया है।

पढ़ें :- अडानी-हिंडनबर्ग केस में SC ने बनाई एक्सपर्ट कमेटी, SEBI 2 महीने में जांच रिपोर्ट सौंपे, गौतम अडाणी बोले- सच की होगी जीत

सेबी ने अडानी मामले में कहा कि वह बाजार में निष्पक्षता, कुशलता और उसकी मजबूत बुनियाद बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि शेयर बाजार निर्बाध, पारदर्शी, कुशल तरीके से काम करे, जैसा कि अब तक होता रहा है।

इसके साथ ही सेबी की तरफ से कहा गया है कि पिछले सप्ताह के दौरान एक कारोबारी समूह के शेयरों की कीमत में असामान्य उतार-चढ़ाव देखा गया। बाजार के सुचारू और कुशल तरीके से काम करने के लिए किसी खास शेयरों में अत्यधिक उतार-चढ़ाव से निपटने को लेकर सभी निगरानी व्यवस्था मौजूद है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...